Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा; खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत, दो घायल

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा हादसा; खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत, दो घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले दच्छन इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग इस हादसे में घायल हो गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 09, 2024 19:19 IST, Updated : Jul 09, 2024 20:18 IST
खाई में गिरी कार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV खाई में गिरी कार

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में मंगलवार की शाम एक मारुति कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हेरोइन नाला दच्छन में एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसका नंबर JK01K-5426 था। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस स्थानीय लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल किश्तवाड़ पहुंचाया। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर पुलिस ने आगे बताया कि कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई थी। कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह दुखद घटना हुई। पुलिस ने अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान जारी नहीं की है।

डेढ़ महीने पहले भी हुआ था भीषण हादसा 

इससे पहले किश्तवाड़ में डेढ़ महीने पहले 24 मई को एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसा डंगदुरु पावर प्रोजेक्ट (दचान क्षेत्र) में हुआ था। जहां प्रोजेक्ट के 10 मजदूरों को ले जा रहा एक क्रूजर वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे से भी दो महीने पहले 14 मार्च को एक और भीषण हादसा हुआ था जिसमें एक वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा था। इस हादसे में भी 4 लोगों की मौत हुई थी और एक शख्स घायल हुआ था। किश्तवाड़ में अक्सर सड़क हादसे के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में पुलिस जम्मू-कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और पुंछ के पहाड़ी जिलों में हादसे से बचने के लिए चालकों को सावधानी बरतने की सलाह देती है।

ये भी पढ़ें:

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसे का शिकार हुआ क्रूजर वाहन, 7 लोगों की मौत 

किश्तवाड़ में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर खाई में गिरा वाहन, 4 लोगों की मौत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement