Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 'बकरीद पर कुर्बानी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें', जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन ने की अपील

'बकरीद पर कुर्बानी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें', जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन ने की अपील

जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने लोगों से बकरीद पर कुर्बानी की तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 03, 2025 18:35 IST, Updated : Jun 03, 2025 18:35 IST
J-K Waqf Board Chairperson Darakhshan Andrabi
Image Source : ANI जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी।

ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार सामने आ रहा है जिसे लेकर देश के विभिन्न राज्यों में तैयारियां की जा रही हैं। 7 जून को होने वाले इस त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है। इस बीच भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरखशां अंद्राबी ने भी जानकारी दी है कि प्रदेश में सुरक्षाबलों और प्रशासन के सहयोग से ईद-उल-अजहा की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान दरखशां अंद्राबी ने लोगों से को एक खास सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें और वीडियो शेयर न की जाएं।

क्या बोलीं वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष?

भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरखशां अंद्राबी ने बकरीद के दौरान कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की हरकतें सामाजिक विभाजन को बढ़ावा दे सकती हैं। दरखशां अंद्राबी ने सांप्रदायिक सद्भाव के महत्व पर जोर दते हुए कहा कि "कुछ लोग सोशल मीडिया पर कुर्बानी की तस्वीरें पोस्ट करते हैं, जिससे समाज में विभाजन पैदा होता है। ऐसा नहीं होना चाहिए।" अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने बताया कि ईद-उल-अजहा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने दी गाइडलाइंस

इधर, ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी सोमवार को लोगों से बकरीद के त्योहार को स्वच्छता, सम्मान और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने इस त्योहार मना रहे लोगों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की हैं। इस गाइडलाइंस में कहा गया है-:

  • कुर्बानी की रस्म के दौरान कृपया स्वच्छता और सफाई बनाए रखें।
  • कुर्बानी की रस्म सड़क किनारे या गलियों में नहीं, बल्कि निर्दिष्ट जगहों पर होनी चाहिए।
  • कुर्बानी की कोई वीडियो या फोटो न लें और सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें।
  • कुर्बानी के जानवर का एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों में बांटें।
  • अपने परिवार और सीमा पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें।

(इनपुट: ANI)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement