पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में शामिल एक आतंकवादी आदिल गुरी के मकान को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। हालांकि आतंकी के बहन का कहना है कि उसका परिवार निर्दोष है और उसका भाई मुजाहिद्दीन है। बता दें कि आदिल गुरी का संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से है। आतंकी के त्राल में स्थित घर को गिराने के बाद उसके दूसरे घर को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की सुबह ध्वस्त कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आतंकवादी की बहन ने कहा, मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिद्दीन है। मेरी दो बहने हैं। कल जब यहां मैं आई तो मुझे मेरे माता-पिता और परिजन नहीं मिले। मुझे बताया गया कि उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
मेरा भाई मुजाहिद्दीन: आतंकवादी की बहन
आतंकवादी की बहन ने कहा, 'उसका परिवार निर्दोष है और उसका भाई इस हमले में शामिल है या नहीं, उसे इसकी कोई जानकारी नहीं है। उसके परिवार का इससे कुछ लेना देना नहीं है।' उसने बताया कि जब मैं यहां थी, तो सुरक्षाबल के लोग आए और मुझे पड़ोसी के घर चले जाने को कहा। वो कैमोफ्लॉज यूनिफॉर्म में आए थे और उन्होंने बम जैसी कोई चीज हमारे घर में रखी, जिसके बाद घर को उन्होंने धमाके से उड़ा दिया। हम निर्दोष हैं, उन्होंने हमारा घर नष्ट कर दिया है। हमें कुछ भी नहीं पता और हमारा इससे कुछ भी लेना देना नहीं है।
कौन है आदिल गुरी?
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में आदिली गुरी का भी हाथ बताया जा रहा है। वह अनंतनाग जिले के बिजबेहरा ब्लॉक के गुरी गांव का निवासी है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। अनंतनाग पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई भी खास जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि आदिल 2018 में अवैध रूप से पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू कश्मीर लौटने से पहले कथित तौर पर आतंकी ट्रेनिंग ली।