Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. नए साल के जश्न से पहले जम्मू-कश्मीर में 'सुरक्षा कवच' सख्त, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

नए साल के जश्न से पहले जम्मू-कश्मीर में 'सुरक्षा कवच' सख्त, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

नए साल से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। श्रीनगर में कई जगहों पर चेकपॉइंट्स लगाए गए हैं और तलाशी ली जा रही है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Malaika Imam Published : Dec 29, 2025 06:03 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 06:06 pm IST
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था टाइट- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था टाइट

Happy New Year 2026: नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस, CRPF और सेना की संयुक्त टीमें चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रख रही हैं।

मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने एरिया डोमिनेशन और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। श्रीनगर समेत घाटी के महत्वपूर्ण संवेदनशील इलाकों में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

Image Source : REPORTER
जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट

संदिग्ध ठिकानों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की सीरीज शुरू की है। श्रीनगर के शहरी इलाकों में कई जगहों पर चेकपॉइंट्स लगाए गए हैं और तलाशी ली जा रही है। 

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा घेरा

नए साल के जश्न के लिए गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए डल झील और उसके आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। शिकारा और घाटों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

डल झील और उसके आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

Image Source : REPORTER
डल झील और उसके आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

दरअसल, चिल्लई कलां के दौरान पूरी घाटी में ठंड अपने चरम पर होती है। यह 21 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी को खत्म होता है। माना जाता है कि इस दौरान आतंकी कोई गतिविधि नहीं करते, लेकिन इस बार घाटी में कुछ अलग संकेत मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने इस बार अपना पैटर्न बदल दिया है। वह खराब मौसम का भी पूरी तरह से फायदा उठाने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें-

ED की बड़ी कार्रवाई: UAE में बैठे अपराधी इंद्रजीत की कमर तोड़ने की तैयारी, 10 ठिकानों पर छापेमारी में 5 लग्जरी कारें और लाखों की नकदी बरामद

VIDEO: सट्टा किंग आजाद का आलीशान होटल हुआ जमींदोज, KGF की तर्ज पर बनाया था खुद का बैंक, इन देशों तक फैले थे सट्टे के तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement