Happy New Year 2026: नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस, CRPF और सेना की संयुक्त टीमें चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रख रही हैं।
मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने एरिया डोमिनेशन और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। श्रीनगर समेत घाटी के महत्वपूर्ण संवेदनशील इलाकों में स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं।

संदिग्ध ठिकानों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की सीरीज शुरू की है। श्रीनगर के शहरी इलाकों में कई जगहों पर चेकपॉइंट्स लगाए गए हैं और तलाशी ली जा रही है।
पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा घेरा
नए साल के जश्न के लिए गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए डल झील और उसके आस-पास के इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। शिकारा और घाटों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

दरअसल, चिल्लई कलां के दौरान पूरी घाटी में ठंड अपने चरम पर होती है। यह 21 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी को खत्म होता है। माना जाता है कि इस दौरान आतंकी कोई गतिविधि नहीं करते, लेकिन इस बार घाटी में कुछ अलग संकेत मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने इस बार अपना पैटर्न बदल दिया है। वह खराब मौसम का भी पूरी तरह से फायदा उठाने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें-