Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, मौके से मैगजीन, राइफलें और चाइनीज पिस्तौल बरामद

जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, मौके से मैगजीन, राइफलें और चाइनीज पिस्तौल बरामद

सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ घने नीरियान वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने से अत्याधुनिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद करके एक संभावित आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 21, 2025 07:37 pm IST, Updated : Nov 21, 2025 07:55 pm IST
आतंकी ठिकानों से भारी संख्या में हथियार बरामद- India TV Hindi
Image Source : REPORTER आतंकी ठिकानों से भारी संख्या में हथियार बरामद

नौगामः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास नीरियान वन क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षा बलों ने मौके से चार मैगजीन के साथ दो एम-सीरीज़ राइफलें, तीन मैगजीन के साथ दो चीनी पिस्तौल, दो हथगोले और कई कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ घने नीरियान वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने से अत्याधुनिक हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद करके एक संभावित आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए हंदवाड़ा पुलिस और भारतीय सेना की नौगाम ब्रिगेड द्वारा नियंत्रण रेखा के पास आगे के गांवों में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। गहन तलाशी अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए गए एक अच्छी तरह से छिपे हुए  गुफा ठिकाने का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सर्दियां शुरू होते ही घुसपैठ की कोशिशें तेज हो जाती हैं। ताजा घुसपैठ की कोशिशों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने हाल के हफ्तों में कुपवाड़ा और हंदवाड़ा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर अभियान तेज कर दिया है।

कई इलाकों में तलाशी अभियान

वहीं, सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ाने के मकसद से जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा और अंदरूनी इलाकों में बृहस्पतिवार को तलाशी अभियान चलाया।  अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले के मारहीन और कोरेपन्नू गांवों में, सांबा जिले में सादोह और अरंगल गांवों के बीच तथा जम्मू के चौकी चौरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

अधिकारियों के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), सीमा पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान सीमा के पास सुरक्षा को मजबूत करना और सतर्कता बढ़ाना था। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने निचले कठुआ में घुसपैठ रोधी ‘ग्रिड’ का निरीक्षण किया और हीरानगर तथा राजबाग इलाकों में दूर-दराज के गांवों और सुरक्षा शिविरों का दौरा किया।  

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement