बोकारो पुलिस ने पिछले दिनों नवाडीह में देर रात झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति हेमलाल पंडित की गोली मारकर हत्या करने के मामले का खुलासा 72 घंटे के अंदर कर लिया है और हत्या के आरोप में चार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। साथ ही पुलिस ने सुपारी किलर और आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं। बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया की हत्या की साजिश एक महिला चंपा देवी ने रची, जो अपने पति की मौत का बदला लेना चाहती थी।

चंपा देवी ने धनबाद से 3 लाख रुपए में सुपारी किलर हायर किया। सुपारी किलर पिछले छह महीने से हत्या प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था। ऐसे में चंपा देवी ने 14/15 मई की रात झाड़-फूंक के नाम से उसे घर से बुलाया और वारीडीह जंगल में कार में ही व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पति की मौत का बदला लेने के लिए कराई हत्या
72 घंटे के भीतर पुलिस की विशेष जांच टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझा दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या साजिशन करवाई गई थी। आरोपी महिला चंपा देवी ने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए 3 लाख रुपये में धनबाद के शूटर को सुपारी दी थी। मृतक हेमलाल पंडित पर शक था कि उसने ओझा-गुनी के जरिए उसके पति को जहरीला खाना खिलाया था। इसी संदेह में हत्या की साजिश रची गई।
13 मई को नाकाम रहे थे हत्यारे
13 मई को हत्या की कोशिश नाकाम रही, लेकिन 15 मई को चंपा देवी के साथियों ने उसे बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर गोली मार दी। गिरफ्तार अभियुक्तों में चंपा देवी, प्रकाश सिंह, डोमन राम और विकास कुमार शामिल हैं। पुलिस ने एक पिस्टल, कट्टा, 5 राउंड गोली, 4 मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है। इस हत्या के बाद डुमरी के विधायक जयराम महतो देर रात को पहुंचे थे और पुलिस के नहीं पहुंचने का आरोप लगाया था, जिसके बाद नवाडीह थाना का घेराव भी हुआ था। बोकारो एसपी ने कहा की मामले का खुलासा कर लिया गया है और बाकी लोगों की भी तलाश जारी है।
(बोकारो से मृत्युंजय मिश्रा की रिपोर्ट)