Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. झारखंड में बिजली गिरने से CRPF अधिकारी की मौत, एक जवान गंभीर रूप से घायल

झारखंड में बिजली गिरने से CRPF अधिकारी की मौत, एक जवान गंभीर रूप से घायल

झारखंड में गुरुवार को दर्दनाक घटना देखने को मिली। दरअसल यहां बिजली गिरने की वजह से एक सीआरपीएफ अधिकारी की मौत हो गई। वहीं एक अन्य सीआरपीएफ का जवान बिजली की चपेट में आने की वजह से घायल हो गए।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 16, 2025 09:46 am IST, Updated : May 16, 2025 09:46 am IST
CRPF officer killed one jawan seriously injured due to lightning in Jharkhand- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV झारखंड में बिजली गिरने से CRPF अधिकारी की मौत

झारखंड में गुरुवार को एक अभियान के दौरान बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने इस घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के केरीबरू गांव में रात करीब 10.30 बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि 26वीं बटालियन के सेकेंड-इन-कमांड अधिकारी एम पी सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि सहायक कमांडेंट एस के मंडल घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी एक अभियान के तहत जंगलों में गए थे।

बिहार में बिजली गिरने से 9 लोगों की हो गई थी मौत

बता दें कि इससे पहले बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया था। आसमानी बिजली गिरने से जहानाबाद में 3, मधेपुरा में 2, पूर्वी चंपारण में 1, रोहतास में 1, सारण में 1 एवं सुपौल जिले में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। इसके पहले भी बिहार में कई लोगों की आसमानी बिजली गिरने से जान जा चुकी है। भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की अपील की।

मॉनसून में बढ़ जाती हैं बिजली गिरने की घटनाएं

वहीं इससे भी एक सप्ताह पहले बिहार के ही कई जिलों में बिजली गिरने 7 लोगों की जान चली गई थी। सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख जताया था। तब भी सीएम नीतीश कुमार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया था। बता दें कि जैसे-जैसे मॉनसून का सीजन नजदीक आता जाएगा। वैसे-वैसे देश के अलग-अलग राज्यों में बिजली गिरने और उसकी चपेट में आने की वजह से मरने वालों की संख्या भी में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement