Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. रांची में भीड़ ने पुलिस थाने पर किया हमला, प्रभारी अधिकारी घायल, गाड़ी भी तोड़ी

रांची में भीड़ ने पुलिस थाने पर किया हमला, प्रभारी अधिकारी घायल, गाड़ी भी तोड़ी

एक व्यक्ति सड़क हादसे में घायल हो गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के करीबी भड़क गए। उन्होंने पहले थाने में शिकायत की फिर पुलिस अधिकारी से बहस होने पर हमला कर दिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Sep 21, 2025 09:42 am IST, Updated : Sep 21, 2025 09:42 am IST
jharkhand Police- India TV Hindi
Image Source : X/JHARKHANDPOLICE झारखंड पुलिस

झारखंड के रांची में भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी घायल हो गए। हमला करने वाले लोगों ने पूरे थाने में तोड़फोड़ की और पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम पंडरा थाने में हुई। यहां एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मृतक के करीबी भड़क गए और पुलिस थाने पर ही हमला कर दिया।

सड़क हादसे के बाद से पीड़ित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था। इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद गुस्साई भीड़ थाने में घुस गई। कोतवाली के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रकाश सोय ने बताया, "एक हफ्ते पहले, गुमला जिले का एक निवासी पंडरा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दुर्घटना में शामिल एक ट्रेलर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।"

मुआवजे की मांग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि "दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने सड़क जाम कर दिया। उन्होंने ट्रेलर ट्रक मालिक को उनके सामने लाने और मुआवज़े की भी मांग की। उन्होंने कहा, "बाद में प्रदर्शनकारी पंडरा थाने पहुंच गए।" थाना प्रभारी ने उन्हें मुआवजे का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस ट्रेलर ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ कानून के अनुसार सभी जरूरी कार्रवाई करेगी। सोय ने बताया कि आश्वासन मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा खत्म कर दिया। हालांकि, कुछ देर बाद, भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी थाने लौट आए और प्रभारी अधिकारी मनीष गुप्ता से बहस करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने उनके सिर पर वार कर दिया, थाने में तोड़फोड़ की और एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।"

सीसीटीवी के जरिए हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए और उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया। उन्होंने बताया कि घायल पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सोय ने आगे कहा, "हम हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।" (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

चतरा: AK-47 राइफल लेकर पुलिस को खुली चुनौती देने वाला उत्तम यादव एनकाउंटर में ढेर, सिर पर था 50 हजार का इनाम

झारखंड में कुड़मी समाज का आंदोलन, रेल सेवाओं पर पड़ा असर, 3 ट्रेनें रद्द

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement