Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. UPPSC: PCS 2018 के लिए आवेदन 6 जुलाई से होंगे शुरू, यूं करें अप्लाई

UPPSC: PCS 2018 के लिए आवेदन 6 जुलाई से होंगे शुरू, यूं करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी है। सबी परीक्षार्थी भर्ती के लिए 6 जुलाई से 6 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : Jul 05, 2018 12:13 pm IST, Updated : Jul 05, 2018 12:13 pm IST
uppsc notification 2018- India TV Hindi
uppsc notification 2018

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2018 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख की घोषणा कर दी है। सबी परीक्षार्थी भर्ती के लिए 6 जुलाई से 6 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी 2 अगस्त तक फीस जमा कर सकते हैं। पीसीएस भर्ती के लिए यूपीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। पीसीएस 2018 में फिलहाल 831 पद हो चुके हैं। पदों की इतनी ज्यादा संख्या लंबे अर्से बाद हुई है। इनमें से 119 पद डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम के हैं। काफी समय के बाद एसडीएम के इतने ज्यादा पदों पर भर्ती होगी। (AP TET Results 2018: घोषित हुआ रिजल्ट, results.apcfss.in पर करें चेक )

गौरतलब है कि, यूपी पीसीएस-2017 की परीक्षा की पहली पाली में एक केंद्र पर गलत पेपर बांटे जाने और अभ्यार्थियों के हंगामे के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी), इलाहाबाद ने सामान्य हिंदी और निबंध दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी थी।

दरअसल, पीसीएस-2017 की मुख्य परीक्षा के दूसरे दिन सुबह 9.30 से 12.30 बजे की पहली पाली में सामान्य हिंदी और दोपहर दो से शाम पांच बजे की पाली में निबंध का पेपर था। लेकिन इलाहाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) परीक्षा केंद्र में गलती से हिंदी की जगह निबंध का पर्चा पहुंच गया, जिसे अभ्यर्थियों के बीच बांट भी दिया गया। पेपर बंटते ही हड़कंप मच गया और परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए हंगामा किया।

 

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement