Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

ये 10 स्पेशल मेकअप टिप्स जो हर लड़की को पता होना चाहिए, जानिए

अगर आपके पास इतना समय नहीं होता है कि आप ठीक ढंग से तैयार नहीं हो पाती है। जिसके कारण आपको थोड़ा अटपटा लगता है। कबी-कभी आपके द्वारा किया गया मेकअप जल्दी हट जाता है। अगर आप चाहती है कि आपका मेकअप ज्यादा देर रुके तो अपनाएं ये टिप्स

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 06, 2016 13:33 IST

mascara

mascara

  • अगर आपका मस्करा सूख गया है और किसी काम में नहीं आ रहा है तो उसमें थोड़ा सा eye drop डालें और उसे मिला कर लगा लें। यह हपले की तरह फिर काम करने लगेगा।
  • यदि आपको अपने चेहरे पर से अनावश्यक तेल हटाना है तो एक आसान से तरीके से आप दूर कर सकती हैं। सबसे पहले कंसीलर लें और उसे आंखों के नीचे लगाएं और अब इसे फैलाएं। इसके उपर अब गाढ़ा translucent powder लगाएं। अब इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इस पर हल्का सा स्प्रे मारकर बाकी सारे extra पाउडर को मिला लें।
  • जब आप कोई फाउंडेशन लें तो उसे आपने हाथ या कलाई की रंग का ना लेकर गले के रंग का लें। यह आपको एक नेचुरल लुक दे सकता है।
  • आइलाइनर लगाना एक मुश्किल काम है। अगर आप इसे आसान तरीके से लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आइलाइनर लेकर आंखो के ऊपर डॅाट्स बनाएं और उसे मिला दें।

ये भी पढ़े-

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement