Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. करवा चौथ में दिखना है सबसे अलहदा और ग्रेसफुल तो ट्राई करें अंबानी लेडीज़ के ये क्लासिक लुक्स

करवा चौथ में दिखना है सबसे अलहदा और ग्रेसफुल तो ट्राई करें अंबानी लेडीज़ के ये क्लासिक लुक्स

करवा चौथ या त्योहारों के मौसम में स्टाइलिश दिखने की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए अंबानी महिलाओं के वार्डरोब से कुछ शानदार लुक यहां दिए गए हैं।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 06, 2025 03:10 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 07:00 am IST
 करवा चौथ लुक- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM करवा चौथ लुक

करवा चौथ का इंतज़ार महिलाएं बड़ी बेसब्री से करती हैं। इस दिन, विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस साल यह त्यौहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन को ख़ास बनाने के लिए महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। अगर आप अभी तक सोच नहीं पाई हैं कि करवा चौथ के दिन क्या पहनना है तो हम आपके लिए अंबानी लेडीज़ के कुछ बेहतरीन लुक्स लेकर आए हैं। देखें अंबानी लेडीज़ के कुछ बेहतरीन लुक्स जो आपके करवा चौथ के लिए हो सकते हैं परफेक्ट।

गुजराती घरचोला साड़ी

जो महिलाएं ट्रेडिशनल साड़ियां पसंद करती हैं उनके लिए नीता अंबानी द्वारा पहनी गई लाल गुजराती घरचोला साड़ी बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें बारीक सोने की कढ़ाई और शानदार डिज़ाइन हैं, जिन्हें उन्होंने नेकपीस, झुमके और चूड़ियों के साथ स्टाइल किया है। हल्का मेकअप, छोटी सी लाल बिंदी और लाल फूलों से सजे बालों के जूड़े ने नीता अंबानी को हमेशा की तरह खूबसूरत बना दिया।

जामदानी बनारसी सिल्क साड़ी

अगर आप करवा चौथ के जश्न के लिए एक सादा, लेकिन खूबसूरत, लाल रंग का एथनिक लुक पसंद करती हैं, तो यह सिंदूरी लाल हाथ से बुनी जामदानी बनारसी सिल्क साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। नीता अंबानी ने इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़, सोने-मोती जड़े झुमके, एक लंबा हार, कलाई पर चूड़ियाँ और उंगली में एक अंगूठी के साथ पहना था।

प्री स्टिच साड़ी

जो महिलाएं इस करवा चौथ पर कुछ हटके करना चाहती हैं, उनके लिए राधिका मर्चेंट की तरह प्री स्टिच साड़ी के साथ ओवरकोट स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। सोने के एप्लिक बॉर्डर और फूलों की कढ़ाई इसके लुक को और निखार रहे हैं। राधिका ने इस लहंगे को लाल लिपस्टिक, पोनीटेल, मोतियों का हार, मैचिंग इयररिंग्स से सजाया था।

बांधनी लहंगा 

अगर आप ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक अपनाना चाहती हैं तो मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन किया गया यह गुलाबी और नारंगी रंग का बांधनी लहंगा एक बेहतरीन प्रेरणा स्रोत है। राधिका ने इसे लहंगे को विंटेज गहनों, टेम्पल ज्वेलरी और ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ पहना था।

कढ़ाई वाला लहंगा 

श्लोका मेहता का वॉर्डरोब लुक भी किसी से कम नहीं है। बांधनी दुपट्टे के साथ चटक लाल और हरे रंग का कढ़ाई वाला लहंगा आसानी से पहना जा सकता है। श्लोका की तरह, अपने बालों की चोटी बनाएँ और उन्हें गजरे से सजाएँ। गहनों के लिए, कुंदन और सोने का सेट पहनें।

सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी 

करवा चौथ के दिन अगर आप लाल रंग की साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं तो ईशा अंबानी की सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी से प्रेरणा ले सकती हैं। यह साड़ी आपके आपके लुक में एलिगेंस जोड़ देगा। आप इसे एक स्टेटमेंट ब्लाउज, खुले बालों, सिंदूर के के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement