Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. पंखा चलाना बंद कर दिया है तो अब साफ भी कर लो, इस ट्रिक से पूरी सर्दियों भर साफ सुथरे बने रहेंगे पंखे

पंखा चलाना बंद कर दिया है तो अब साफ भी कर लो, इस ट्रिक से पूरी सर्दियों भर साफ सुथरे बने रहेंगे पंखे

Easy Fan Cleaning Tips: सर्दियां आते ही लोगों ने पंखा चलाना बंद कर दिया है। ऐसे में फैन पर जमा धूल मिट्टी और गंदगी साफ दिखाई देने लगती है। ऐसे में पंखे साफ करने के ये आसान तरीके अपना लें और पूरे सीजन पंखे नए जैसे चमकते रहेंगे।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Nov 11, 2025 05:19 pm IST, Updated : Nov 11, 2025 05:20 pm IST
पंखा साफ करने के उपाय- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पंखा साफ करने के उपाय

गर्मियों में ज्यादातर समय पंखे चलते रहते हैं। ऐसे में फैन पर जमा गंदगी नजर नहीं आती है। लेकिन अब हल्की सर्दियां आ गई हैं। लोगों ने फैन चलाना बंद कर दिया है, जिससे पंखे पर जमा धूल मिट्टी और गंदगी साफ नजर आती है। इसलिए अब किसी भी वीकेंड सबसे पहले अपने पंखे साफ कर लें। अभी साफ किए पंखे पूरे सीजन गंदे नहीं होंगे। पंखे साफ करने का काम आसान करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिससे पंखे पर जमा गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। 

पंखा कैसे साफ करें?

पहला स्टेप- आप भी सोच में पड़ गए होंगे लेकिन ऐसा संभव है। घर में पुरानी चादर के तकिया के कवर से आप गंदे पंखे साफ कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि आपकी बेडशीट भी गंदी नहीं होगी और पूरी धूल मिट्टी तकिया के कवर में आ जाएगी। तकिया के कवर को पंखे के ब्लेड को पहना दें और रगड़ते हुए उसे बाहर की ओर खिसकाएं। इससे पंखे पर जमा मलबा आसानी से हट जाएगा। अगर अभी भी धूल जमा है तो एक बार फिर से ऐसा ही करें।

दूसरा स्टेप- पंखा साफ करने हैं तो सबसे पहले धूल को हटाना जरूरी है। अगर आप तकिया के कवर से धूल नहीं हटा रहे हैं तो किसी डस्टर की मदद से पहले फैन पर लगी धूल को साफ कर लें। किसी कपड़े वाले या फिर मार्केट में मिलने वाले डस्ट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पंखे पर लगी धूल-मिट्टी साफ हो जाएगी और गंदगी काफी हद तक छूट जाएगी। डस्टर से पंखे के ऊपर वाले हिस्से और पंखुड़ियों पर अच्छी तरह के क्लीन कर लें।

तीसरा स्टेप- घर में एक लिक्विड तैयार कर सकते हैं जिससे फैन की चिकनाई और गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। इसके लिए बाउल में थोड़ा लिक्विड सोप या सर्फ डालें और इसमें नींबू का रस और थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर घोल बना लें। इसे किसी कपड़े या स्कबर की मदद से पंखुड़ियों पर लगाकर रगड़ दें। अब गीले कपड़े के पंखे को साफ कर दें। इससे पंखे पर लगा तेल, चिपचिपाहट और गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।  

चौथा स्टेप- अब पंखे पूरी तरह साफ हो चुके हैं लेकिन कई बार साबुन के निशान या पानी के निशान पंखे पर दिखाई देते हैं। इसके लिए एक साफ सूखा कपड़ा लें और फैन को अच्छी तरह से क्लीन कर लें। आप ऊपर की साइड से भी पंखुड़ियों को क्लीन कर दें। इससे आपके फैन एकदम नए जैसे साफ चमकने लगेंगे। अगर फिर से पंखा गंदा होने लगे तो बीच-बीच में फंखे को डस्टर से क्लीन करते रहें। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement