Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. हेल्थ
  4. तो इस वजह से बार-बार आपको काटता है मच्छर

तो इस वजह से बार-बार आपको काटता है मच्छर

अगर आप यह सोचते हैं कि मच्छर आप को इसलिए काटते हैं कि आप का खून मीठा है तो यह ज्यादा गलत नहीं है। एक नए अध्ययन में पता चला है कि मच्छर उन्हें मारने वालों से दूर भागते हैं। इस शोध का प्रकाशन 'करंट बॉयोलॉजी' नामक पत्रिका में किया गया है।

Edited by: IANS
Published : February 02, 2018 17:26 IST
Mosquito- India TV Hindi
Image Source : PTI Mosquito

नई दिल्ली: अगर आप यह सोचते हैं कि मच्छर आप को इसलिए काटते हैं कि आप का खून मीठा है तो यह ज्यादा गलत नहीं है। एक नए अध्ययन में पता चला है कि मच्छर उन्हें मारने वालों से दूर भागते हैं। इस शोध का प्रकाशन 'करंट बॉयोलॉजी' नामक पत्रिका में किया गया है।

पत्रिका में कहा गया है कि मच्छर तेजी से सीख सकते हैं और गंध को याद रखते हैं और इस प्रक्रिया में डोपामाइन एक मुख्य मध्यस्थ की भूमिका निभाता है। मच्छर इस जानकारी का इस्तेमाल करते हैं और इसे दूसरे उद्दीपकों के साथ विशेष कशेरूकी पोषक जातियों व निश्चित आबादी में इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, शोध से यह भी साबित होता है कि यदि एक व्यक्ति की गंध अच्छी है तो मच्छर अप्रिय गंध के बजाय प्रिय गंध को पसंद करते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, "व्यक्ति जो मच्छरों को ज्यादा मारते हैं या रक्षात्मक रवैया अपनाते हैं, चाहे उनका खून कितना भी मीठा हो मच्छर उनसे दूर रहते हैं।

"अमेरिका के वर्जीनिया टेक के शोध के सहायक प्रोफेसर चोल लाहोंड्रे ने कहा, "अब हम जानते हैं कि मच्छर गंध पहचानते हैं और उन्हें लेकर ज्यादा रक्षात्मक रहने वालों से बचते हैं।"

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement