Thursday, May 02, 2024
Advertisement

2016 Special: इन्सैफेलाइटिस, डेंगू और चिकुनगुनिया के प्रकोप से जूझता रहा पूरा देश

देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में इस साल जापानी इन्सैफेलाइटिस, चिकुनगुनिया और डेंगू जैसे मच्छर जनित रोगों के प्रकोप और उनकी रोकथाम को लेकर सरकार की मशक्कत से जुड़ी खबरें प्रमुखता से छाई रहीं।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Published on: December 22, 2016 18:08 IST

cancer

cancer

भारत में कैंसर का प्रकोप

  • इस बीच देश में विभिन्न रोगों के प्रकोप के साथ ही कैंसर के बढ़ते मामलों की खबरें भी चिंताजनक रहीं।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गत दो दिसंबर को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आंकड़ों के अनुसार साल 2013 में देश में कैंसर के 12,70,781 मामले सामने आये थे जो वर्ष 2016 में अब तक बढ़कर 14,51,417 हो गये।
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मई महीने में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि वर्ष 2016 में भारत में कैंसर के करीब 14.5 लाख मामले सामने आ सकते हैं और वर्ष 2020 तक यह आंकड़ा करीब 17.3 लाख हो सकता है। इसमें इस साल कैंसर से 7.36 लाख से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई गयी। वर्ष 2020 तक यह संख्या 8.8 लाख हो जाने का पूर्वानुमान भी लगाया गया।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मानदंडों की खराब हालत पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में बताया कि मसौदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति बनाई जा रही है।
  • इस बीच इंटरनेट पर व्यापक मौजूदगी और ई-शासन की दिशा में सराहनीय योगदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को डिजिटल इंडिया पुरस्कार, 2016 की वेब रत्न श्रेणी में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement