Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार, ये नेता बन सकते हैं मंत्री

मध्यप्रदेश में आज कैबिनेट का विस्तार होना है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिल्ली के कई दौरे करने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नाम फाइनल कर लिए हैं और दोपहर 3.30 बजे राजभवन में 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: December 25, 2023 8:32 IST
cm Mohan Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है। भोपाल में दोपहर साढ़े तीन बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि आज 15 से 18 विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव को कैबिनेट मंत्रियों के नाम फाइनल करने के लिए तीन बार दिल्ली का दौरा करना पड़ा। सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं से मुलाकात की  और जब सभी मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए तो कल वो भोपाल लौट गए।

15 से 18 मंत्री ले सकते हैं शपथ

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि आलाकमान ने मंत्रियों के सभी पदों पर नामों को हरी झंडी दे दी है। संभावना है कि पहले विस्तार में इनमें से 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं। हालांकि मंत्रिमंडल में कौन-कौन विधायक शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सीएम मोहन यादव ने आज सुबह 9 बजे राज्यपाल से मिलने का समय लिया है। जहां वो उन्हें वे नाम सौंपेंगे जो मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण राजभवन में होगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्रियों की शपथ से पहले इंदौर जाएंगे। जहां वे कनकेश्वरी धाम परिसर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों के बकाया भुगतान कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। इस दौरान वे श्रमिकों को संबोधित भी करेंगे।

मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल में ये हो सकते हैं संभावित मंत्री-

  • कैलाश विजयवर्गीय
  • प्रहलाद पटेल 
  • राकेश सिंह
  • राव उदय प्रताप
  • विश्वास सारंग
  • तुलसी सिलावट
  • रीति पाठक
  • संजय पाठक
  • रामेश्वर शर्मा
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • बृजेन्द्र सिंह यादव
  • कृष्णा गौर
  • रमेश मेंदोला
  • अर्चना चिटनीस
  • ऊषा ठाकुर
  • सीतासरन शर्मा
  • चेतन्य कश्यप
  • घनश्याम चंद्रवंशी

बता दें कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या मुख्यमंत्री समेत 35 हो सकती है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 और कांग्रेस ने 66 सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें-

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement