Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. इंदौर में ‘अखंड ज्योति’ वाले दीपक से घर में लगी आग, कार शोरूम मालिक और कांग्रेस नेता की मौत

इंदौर में ‘अखंड ज्योति’ वाले दीपक से घर में लगी आग, कार शोरूम मालिक और कांग्रेस नेता की मौत

इंदौर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में आग लगने से कार शोरूम के मालिक और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। उनके निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने शोक जताया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 23, 2025 01:29 pm IST, Updated : Oct 23, 2025 01:29 pm IST
pravesh agrawal- India TV Hindi
Image Source : X- @OFFICEOFKNATH प्रवेश अग्रवाल की फाइल फोटो

इंदौर में तीन मंजिलों वाली वाणिज्यिक-सह-आवासीय इमारत के पेंटहाउस (भवन की शीर्ष मंजिल पर बना घर) में गुरुवार सुबह आग लगने से एक प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी के शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। आग की लपटों में पूरा परिवार घिर गया था। बता दें कि प्रवेश अग्रवाल कांग्रेस से जुड़े थे। उनके निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेताओं ने शोक जताया है। 

पुलिस इंस्पेक्टर नीतू सिंह ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र के तीन मंजिला भवन में गुरुवार सुबह 5 बजे के आस-पास आग लगी। उन्होंने बताया कि इस भवन के निचले फ्लोर पर कार निर्माता कंपनी का शोरूम है, जबकि तीसरी मंजिल पर बने पेंटहाउस में शोरूम के मालिक प्रवेश अग्रवाल का परिवार रहता है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, ‘‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि प्रवेश अग्रवाल के घर में बने देवस्थान में अखंड ज्योति वाला दीपक जल रहा था। इस दीपक के कारण उनके घर में आग लगी। धीरे-धीरे पूरे घर में धुआं भर गया और इसमें रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा।’’ अग्निकांड के वक्त अग्रवाल, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटियां घर में सो रही थीं। इस घटना में शोरूम मालिक प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई है। पहली नजर में लगता है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।" 

बेटी अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि प्रवेश अग्रवाल की बड़ी बेटी एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर उसकी हालत पर निगाह रख रहे हैं। उनके परिवार के बाकी दो सदस्य सुरक्षित हैं।’’ पुलिस अग्निकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।

पेंटहाउस में धुआं बाहर निकलने का नहीं था पर्याप्त स्थान  

अग्निशमन विभाग के ASI सुशील कुमार दुबे ने बताया, ‘‘अग्निकांड की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। घर में काफी धुआं भरने से प्रवेश अग्रवाल का दम घुट चुका था। हम जब उनके पास पहुंचे, तो वह हमें बेसुध हालत में मिले। हमें पता चला है कि बेसुध होने से पहले उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को घर से बाहर निकालने की भरसक कोशिश की।’’ दुबे के मुताबिक, अग्रवाल के पेंटहाउस में धुआं बाहर निकलने का पर्याप्त स्थान नहीं था। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में वाणिज्यिक-सह-आवासीय इमारत की निचली मंजिल पर रखी गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

दिवाली पूजन कर घर लौटा व्यापारी, पीछे से दुकान जलकर हुई राख, देख फूट फूटकर रोया; VIDEO

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement