Monday, May 06, 2024
Advertisement

Guna News: पुलिसवालों ने चलाया हैंडपंप तो पानी की जगह निकली शराब, 8 आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस ने जब छापा मारा तो उसे तलाशी के दौरान कच्ची शराब से भरे कुल 8 ड्रम मिले। ये ड्रम या तो जमीन में दबे हुए थे या खेतों में चारे के नीचे छिपाये गये थे।

Khushboo Chaudhary Written By: Khushboo Chaudhary @@khushbuChy
Updated on: October 12, 2022 21:03 IST
Liquor from handpump, Liquor from handpump video, Liquor from handpump Guna- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/AJAYDUBEY9 हैंडपंप से शराब निकलने लगी।

Highlights

  • पुलिस ने जब हैंडपंप चलाया तो उसमें से कच्ची शराब निकलने लगी।
  • पुलिस ने बताया कि भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गयी है।
  • कच्ची शराब बनाने के लिए पूरे इलाके में बदनाम है भानपुरा गांव।

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के भानपुरा गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस गांव में पुलिस ने एक ऐसे अवैध शराब के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है, जहां शराब निकालने के लिए हैंडपंप का इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने अपनी रेड के दौरान वहां जमीन में गड़े ड्रमों से हैंडपंप के जरिए निकलने वाली शराब भी भारी मात्रा में जब्त की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को गांव में छापा मारा और तलाशी के दौरान उन्हें कच्ची शराब से भरे कुल 8 ड्रम मिले, जो या तो जमीन में दबे हुए थे या खेतों में चारे के नीचे छिपाये गये थे।

‘शराब के ड्रम जमीन में गड़े मिले’

इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए चांचौड़ा पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि दबिश के दौरान शराब के ड्रम जमीन में गड़े मिले। उन्होंने कहा, ‘वहीं एक छोटा हैंडपंप कुछ दूरी पर पड़ा मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि इसी हैंडपंप से जमीन में गड़े ड्रम से आरोपी शराब निकालते रहे हैं। उन्हें छोटी थैलियों में भरकर बेचते हैं और एक छोटी थैली की कीमत लगभग 40 रुपये की होती है। इसके अलावा 5-5 लीटर की केन में भी शराब भरकर भेजी जाती है। जमीन में गड़े हुए ड्रमों से शराब निकालने के लिए इन आरोपियों द्वारा हैंडपंप का ही इस्तेमाल किया जाता है।’


‘बहुत शातिर होते हैं शराब बनाने वाले’
थाना प्रभारी ने बताया, ‘इसमें नीचे 8-10 फुट का पाइप जुड़ा होता है। पाइप को जमीन के अंदर गड़े हुए ड्रम में लगा देते हैं और वहीं दूसरे पाइप को बाहर रखे छोटे ड्रम में लगाकर शराब उसमें भर देते हैं। पानी निकालने वाले हैंडपंप की तरह ही यह काम करता है। शराब बनाने वाले इतने शातिर हैं कि उन्होंने शराब से भरे ड्रमों को जमीन में 7 फुट तक गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था और हैंडपम्प के जरिये वह इन ड्रमों में से शराब निकालते और थैलियों में भरकर बेच देते थे। इसके अलावा, भूसे के ढेर में भी कुछ ड्रम गाड़ रखे थे और रोजाना लगभग एक हजार लीटर कच्ची शराब बेची जा रही है।’

‘शराब तो हाथ लग गई, आरोपी भाग गए’
गुप्ता ने बताया कि पुलिस की दबिश के दौरान शराब तो हाथ लग गयी, लेकिन आरोपी भाग गए। पुलिस ने 8 आरोपियों की पहचान कर ली है, साथ ही 8 मामले भी 2 थानों में दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने कहा, ‘चांचौड़ा इलाके के इस भानपुरा गांव में अधिकतर कंजर समुदाय के लोग रहते हैं और ये ऐसा गांव है, जिसके बारे में माना जाता है कि यहां लगभग हर परिवार कच्ची शराब बनाने का काम करता है। जगह-जगह उन्होंने कच्ची शराब बनाने के लिए उपकरण लगाए हुए हैं और इनका मुख्य धंधा कच्ची शराब बनाने का ही है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement