Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. रीवा में सरकारी नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, महिला ने तीन लोगों को लगाया चूना

रीवा में सरकारी नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, महिला ने तीन लोगों को लगाया चूना

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख से ज्यादा रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 03, 2024 23:13 IST, Updated : May 03, 2024 23:21 IST
ठगी की आरोपी महिला- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ठगी की आरोपी महिला

 रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में महिला बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक जालसाज महिला ने एक युवक और दो युवतियों को अपने जाल में फंसा कर ढाई-ढाई लाख रुपये लेकर तकरीबन 7 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी का शिकार होने की भनक जब युवक और युवतियों को हुई तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। ठगी का शिकार हुए तीनों पीड़ित सिविल लाइन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।  

महिला निकली फर्जी महिला बाल विकास की अधिकारी 

ठगी की शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे पीड़ित अनुरागिनी सिंह, शिखा सिंह और विवेक कुमार पांडेय ने बताया की वह वर्ष 2022 में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा था। वहां पर इसकी मुलाकात अंजली पटेल से हुई थी। अंजली पटेल ने खुद को महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी बताया और सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया। अंजली पटेल ने युवक और दो युवतियों से ढाई-ढाई लाख रुपये वसूल लिए। 

दो साल तक नहीं मिली नौकरी

दो साल बीत जानें के बाद जब युवक और युवतियों को नौकरी नहीं मिली। इसके बाद उन्हें खुद के साथ हुइ ठगी का एहसास हुआ। तब जाकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की। थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस पर भी ठीक से कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए।

एसपी ने कहा महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

पीड़ितों ने बताया की ठगी करने वाली अंजली पटेल ने कुछ रकम दो लोगों से नगद लिए जबकि कुछ पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। मामले में एक अन्य व्यक्ति का नाम भी शामिल है जिसका नाम सूरज चौरसिया। पीड़ितो का कहना है कि ठगी करने वाली महिला अंजलि पटेल ने सूरज चौरसिया के खाते में भी पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया था। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है की शिकायत प्राप्त हुई। आरोपी महिला का फोन बंद है। आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अशोक मिश्रा

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement