Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. ग्वालियर हादसा: मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा PMO की तरफ से घोषित

ग्वालियर हादसा: मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा PMO की तरफ से घोषित

मंगलवार सुबह ग्वालियर में मुरैना रोड पर बस और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में 12 महिलाएं और एक ऑटो ड्राइवर है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 23, 2021 02:55 pm IST, Updated : Mar 23, 2021 02:55 pm IST
मंगलवार सुबह ग्वालियर...- India TV Hindi
Image Source : PTI मंगलवार सुबह ग्वालियर में भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमें 13 लोगों की जान चली गई है

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के नजदीकी परिजनों को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान हुआ है। मंगलवार सुबह ग्वालियर में मुरैना रोड पर बस और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में 12 महिलाएं और एक ऑटो ड्राइवर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वाली ज्यादतर महिलाएं आंगनबाड़ी में काम करती थीं, वो स्कूल बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए जा रही थीं।

पढ़ें- वैष्णों देवी मंदिर में दिल खोलकर दान करते हैं माता के भक्त, सोना, चांदी और कैश के बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर जा रहा था, जबकि बस ग्वालियर की तरफ से आ रही थी। इस दौरान आनंदपुर ट्रस्ट हॉस्पिटल के सामने ये हादसा हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें- जब ID Proof न होने पर मतदान नहीं कर सके पूर्व चुनाव आयुक्त

ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर जा रही थीं। तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।

पढ़ें- महिला ने रेस्टोरेंट में पिता को खिलाया खाना, पिलाई शराब, फिर नदी किनारे सैर के दौरान लगा दी आग

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि हादसे में 12 महिलाएं और ऑटो रिक्शा चालक सहित 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

पढ़ें- किसानों को योगी सरकार ने दी बड़ी गुड न्यूज! MSP पर करेगी गेहूं की असीमित खरीद

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित से बहुत दुख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को इस वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "मैं और प्रदेश की जनता दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं। वे स्वयं को अकेला ना समझें प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement