Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेशः सागर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में गूंजा 'सर तन से जुदा' का नारा, पुलिस ने दर्ज की FIR

मध्य प्रदेशः सागर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस में गूंजा 'सर तन से जुदा' का नारा, पुलिस ने दर्ज की FIR

मध्य प्रदेश के सागर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे लगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन की मांग की है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Mangal Yadav Published : Sep 05, 2025 06:50 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 10:03 pm IST
ईद मिलाद उन नबी का जुलूस - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT ईद मिलाद उन नबी का जुलूस

सागर: मध्य प्रदेश के सागर में ईद मिलाद उन नबी के जुलूस के दौरान लगे सर तन से जुदा जैसे भड़काऊ नारे लगने से सांप्रदायिक तनाव का माहौल पैदा हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिन्दू संगठनों ने गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में एफआईआर  दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बाइक रैली ​के दौरान लगे भड़काउ नारे

जानकारी के मुताबिक, सागर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र तीन बत्ती इलाके से गुरुवार को निकाले गए जुलूस में खुलेआम विवादित धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे लगे। बाइक रैली के तौर पर निकाले गए इस जुलूस के दौरान सर तन से जुदा जैसे नारे लगाए गए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। शहर का फ़िज़ा बिगड़ने वाली इस नारेबाजी के चलते इलाके में तनाव फैल गया।  

पुलिस ने दर्ज किया मामला

 हिन्दू संगठनो के मुताबिक इस तरीके से बयान बाजी का देशद्रोह बताते हुए कहा इसका मकसद धार्मिक उन्माद फैलाना था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और भड़काऊ नारे लगाने वालों की पहचान शुरू कर दी। सोशल मीडिया के जरिए नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है।

यहां देखें वीडियो

बीजेपी का दावा- आरोपी कांग्रेस से जुड़े

आरोप है कि जुलूस कांग्रेस नेताओं फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी के नेतृत्व में निकाला गया था। सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इंडिया टीवी को बताया कि आरोपी कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं। एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सागर में लगे इस सर तन से जुदा नारे ने प्रदेश की सियासत को भी गरमा दिया है। सवाल उठ रहा है कि धार्मिक जुलूस के बहाने नफरत का ज़हर क्यों घोला जा रहा है। और आखिरकार कांग्रेस नेताओं की अगुवाई वाले इस जुलूस में ऐसे नारे क्यों लगे।हालांकि मामले में एफआईआर होने के बाद सागर में शांति का माहौल है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement