Monday, April 29, 2024
Advertisement

उज्जैन: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग भड़की, एक दर्जन लोग झुलसे, सीएम मोहन यादव घायलों से मिलने पहुंचे

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान हादसा हो गया है। गुलाल के कारण गर्भगृह में आग फैल गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी बाल-बाल बच गए।

Reported By : Anurag Amitabh Written By : Rituraj Tripathi Updated on: March 25, 2024 11:47 IST
Ujjain- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB उज्जैन में हादसा

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुए इस हादसे में एक दर्जन लोग झुलस गए हैं। दरअसल होली उत्सव की वजह से मंदिर में गुलाल उड़ाया जा रहा था, जिसकी वजह से आग फैल गई।

इस आग की चपेट में आने से एक दर्जन पंडे, पुजारी और सेवक झुलस गए। इन सभी का उज्जैन के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

सीएम मोहन के बेटे और बेटी भी थे मौजूद

गनीमत ये रही कि इस हादसे में सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी बाल-बाल बच गए। वह घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद थे। इस हादसे में महाकाल मंदिर में भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, मनोज पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा, चिंतामन गेहलोत सहित कई लोग घायल हुए हैं। 

पुजारी आशीष शर्मा ने बताया, 'महाकाल मंदिर में पारंपरिक होली समारोह आयोजित किया जा रहा था। गुलाल के कारण गर्भगृह में आग फैल गई। मंदिर के पुजारी घायल हो गए। हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाया है।'

गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम से ली घटना की जानकारी

गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव से महाकाल हादसे की जानकारी ली है। शाह ने एक्स पर लिखा, 'उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

घटना से प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे सीएम 

सीएम मोहन यादव महाकाल के गर्भगृह में हुई आग की घटना में प्रभावित लोगों से मिलने इंदौर पहुंचे हैं। 

(इनपुट: प्रेम डोडिया)

ये भी पढ़ें: 

यूपी: होली के मौके पर CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से सामने आया VIDEO

दिल्ली: JNU छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी संगठनों ने मारी बाजी,  ABVP को बड़ा झटका, धनंजय बने अध्यक्ष 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement