Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बांग्लादेशी घुसपैठियों पर केंद्र सरकार सख्त, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और DGP को दिया ये निर्देश

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर केंद्र सरकार सख्त, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और DGP को दिया ये निर्देश

महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को चिट्ठी लिखी है।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Niraj Kumar Published : Jan 22, 2025 05:28 pm IST, Updated : Jan 22, 2025 05:28 pm IST
Amit Shah, Home Minister- India TV Hindi
Image Source : PTI अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

मुंबई: बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखित निर्देश दिया हगै कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले की मांग पर यह निर्देश जारी किया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य संबंधित एजेंसियों को बांग्लादेश और म्यांमार से महाराष्ट्र आने वाले अवैध प्रवासियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शिवसेना के उप नेता और पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह निर्देश दिए हैं। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी के बांग्लादेशी घुसपैठिया होने पर अब  बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई तेज होने की संभावना है।

अवैध बांग्लादेशियों का पता लगाने के लिए सर्वे

महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट ने सोमवार को कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए जिला, नगर निकाय अधिकारियों और पुलिस की मदद से एक सर्वेक्षण किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री शिरसाट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अधिकारी उन बांग्लादेशियों का पता लगाएंगे, जिन्होंने अवैध रूप से आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज हासिल किए हैं तथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘अगले सप्ताह पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त और जिलाधिकारी के साथ एक बैठक होगी और ऐसे (बांग्लादेशी) लोगों का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण किया जाएगा।’’ 

ठाणे श्रमिक शिविर में अवैध बांग्लादेशी

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने रविवार को दावा किया कि ठाणे में श्रमिक शिविर में बिना वैध दस्तावेजों के बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, जहां से अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने वाले को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व सांसद ने ठाणे पुलिस आयुक्त से कावेसर श्रमिक शिविर में तलाशी अभियान चलाने का अनुरोध किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने 12 मजदूरों से मुलाकात की और उनमें से नौ बांग्लादेशी मुस्लिम थे। उनका कहना है कि वे पश्चिम बंगाल के मालदा से हैं, लेकिन उनके पास कोई प्रामाणिक दस्तावेज नहीं है।” मुंबई पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के अपार्टमेंट में चोरी के प्रयास के दौरान उन पर चाकू से हमला करने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठाणे के वन्य क्षेत्र में स्थित एक श्रमिक शिविर में मिला, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement