Saturday, June 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. Boycott Turkey: 'कुछ नहीं बिगाड़ सकते', तुर्की के सेब का बहिष्कार करने पर व्यापारी को मिली धमकी, पाकिस्तान से आया वॉइस मैसेज

Boycott Turkey: 'कुछ नहीं बिगाड़ सकते', तुर्की के सेब का बहिष्कार करने पर व्यापारी को मिली धमकी, पाकिस्तान से आया वॉइस मैसेज

पुणे के व्यापारी को गुरुवार सुबह करीब 9 बजे फोन पर कॉल आने शुरू हुए, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। बाद में एक वॉयस नोट मिला जिसमें भारत के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया और कहा गया कि हम पाकिस्तान या तुर्की का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 15, 2025 17:29 IST, Updated : May 15, 2025 17:30 IST
Boycott Turkey apple
Image Source : FILE PHOTO भारत में तुर्की के सेबों का बहिष्कार

पुणे: भारत-पाकिस्तान में हालिया तनाव के बीच तुर्की जिस तरीके से पाकिस्तान के साथ खड़ा था, उसके बाद देशभर में बॉयकॉट तुर्की मुहिम जोर पकड़ रही है। वहीं, तुर्की द्वारा पाकिस्तान के खुले समर्थन के विरोध में सेब आयात बंद करने की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद, पुणे के एक फल व्यापारी ने दावा किया कि उसे पाकिस्तान से धमकी भरा वॉयस मैसेज मिला है। कृषि उपज मंडी समिति, (मार्केटयार्ड) के व्यापारी सुयोग ज़ेंडे और कुछ अन्य व्यापारियों ने हाल ही में घोषणा की थी कि वे तुर्की से सेब का आयात नहीं करेंगे।

वॉयस नोट में भारत के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

जेंडे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया, “आज सुबह करीब 9 बजे मेरे फोन पर कॉल आने शुरू हुए, लेकिन मैंने उन्हें नहीं उठाया। बाद में मुझे एक वॉयस नोट मिला जिसमें भारत के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया और कहा गया कि हम पाकिस्तान या तुर्की का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मैंने इस धमकी का जवाब वॉयस मैसेज से दिया।”

व्यापारियों ने सड़क पर फेंक दिए सेब

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर व्यापारी पुणे पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने की योजना बना रहे हैं। प्रदर्शन स्वरूप मार्केटयार्ड के व्यापारियों ने गुरुवार को तुर्की से आयात किए गए सेबों को सड़क पर फेंक दिया। जेंडे के अनुसार, पुणे के व्यापारी तुर्की से सेब, लीची, आलूबुखारा, चेरी और सूखे मेवे आयात करते हैं। उन्होंने बताया कि केवल सेब का आयात ही करीब 1,200 करोड़ रुपये का होता है।

CM फडणवीस ने की व्यापारियों की तारीफ

वहीं, आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने पुणे के व्यापारियों को बधाई दी जिन्होंने तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन के विरोध में वहां से सेब और मेवों का आयात रोककर 'राष्ट्र प्रथम' का रुख अपनाया। फडणवीस ने कहा, "मैं उन सभी व्यापारियों को बधाई देता हूं जिन्होंने तुर्की से आयात का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस समय हमारा रुख 'राष्ट्र प्रथम' होना चाहिए। न केवल पहलगाम में हत्याओं की साजिश रचने वालों को बल्कि उनका समर्थन करने वाले देशों को भी सबक सिखाने की जरूरत है। मैं नागरिकों के बीच 'राष्ट्र प्रथम' की इस स्वाभाविक भावना का स्वागत करता हूं।"

'खोखली धमकियों का शिकार होने की जरूरत नहीं'

एक व्यापारी को पाकिस्तान से कथित तौर पर धमकी भरा फोन आने के बारे में उन्होंने कहा कि व्यापारियों को ऐसी धमकियों से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "भारत एक ऐसा देश है जिसने पाकिस्तान में घुसकर उसे तबाह कर दिया। यहां तक कि ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी भारत द्वारा किए गए विनाश की सैटेलाइट तस्वीरें पब्लिश करके पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सका। खोखली धमकियों का शिकार होने की जरूरत नहीं है। सरकार सुरक्षा प्रदान करेगी और सभी को 'राष्ट्र प्रथम' के रुख पर अडिग रहना चाहिए।" (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

Boycott Turkey: JNU के बाद जामिया, कानपुर यूनिवर्सिटी ने भी तुर्की यूनिवर्सिटीज के खिलाफ लिया एक्शन, तोड़े सभी करार

Boycott Turkey: तुर्की और अजरबैजान को भूल जाओ, अब घूमने के लिए इन 5 देशों को चुनो, बहुत खूबसूरत हैं ये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement