Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मदरसों के सामने लगाए पर्सनल QR कोड, 2 साल में जमा किए 68 लाख, टेरर फंडिंग के एंगल की जांच

मदरसों के सामने लगाए पर्सनल QR कोड, 2 साल में जमा किए 68 लाख, टेरर फंडिंग के एंगल की जांच

आरोपियों ने नागपुर के कई मदरसों और दरगाह पर, और एक निर्माणाधीन इमारत का पोस्टर लगाया था। इसके साथ ही संस्था का बैनर लगाकर उसके नीचे क्यूआर कोड चिपकाया था और लोगों से इस मदरसा के लिए फंडिंग करने की प्रार्थना की थी।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Niraj Kumar Published : May 17, 2025 11:18 pm IST, Updated : May 17, 2025 11:18 pm IST
QR code- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पर्सनल क्यू आर कोड

नागपुर : महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने एक ऐसे रैकेट को पकड़ा है , जो देश की सुरक्षा को सेंध लगा रहा था। यह रैकेट में मदरसों के बाहर पर्सनल QR कोड के जरिए डोनेशन लिया जाता था। पुलिस के अनुसार इस रैकेट का मुख्य आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी और मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी हैं, जो दारुल उलूम गौसिया इंतेजामिया नामक पंजीकृत संस्था से जुड़े हुए थे। आरोपियों ने नागपुर के कई मदरसों और दरगाह पर, और एक निर्माणाधीन इमारत का पोस्टर लगाया था। इसके साथ ही संस्था का बैनर लगाकर उसके नीचे क्यूआर कोड चिपकाया था और लोगों से इस मदरसा के लिए फंडिंग करने की प्रार्थना की थी। लोग भी बिना जांचे-परखे इस QR कोड के जरिए दान दे रहे थे।

ATS ने शक होने पर कार्रवाई की

लेकिन महाराष्ट्र एटीएस के एक कर्मचारी को इस QR कोड पर संदेह हुआ और उसने 50 रुपये दान किया। लेकिन यह रकम किसी संस्था के खाते में नहीं गई बल्कि स्टार कंप्यूटर सोल्यूशंस नामक एक निजी कंपनी के खाते में जमा हो गई। इसके बाद जांच में यह सामने आया कि पिछले दो वर्षों में इस खाते में 68 लाख रुपये से अधिक जमा हुए हैं ,जो अलग-अलग लोगों से मिले हैं।

पैसा किसे भेजा गया?

नागपुर की कपिल नगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस रकम का स्रोत क्या था और इस रकम का किस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही पुलिस और ATS इस एंगल से भी जांच कर रही है की ये पैसा टेरर फंडिंग के लिए तो उपयोग नहीं हो रहा था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद एजाज अंसारी के बैंक खातों के स्टेटमेंट निकालकर जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह पैसा किसे भेजा गया और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था ?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement