महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। राज्य भर की 29 महानगर पालिकाओं जिनमें मुंबई (BMC), पुणे (PMC), ठाणे (TMC) और नागपुर (NMC) जैसे बड़े शहर शामिल हैं, के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा, जबकि नतीजे 16 जनवरी को सामने आएंगे। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 2 जनवरी गुजर चुकी है, जिसके बाद अब चुनावी मैदान पूरी तरह साफ हो गया है और मुकाबले की तस्वीर स्पष्ट हो चुकी है।
आइए, इन स्थानीय निकाय चुनावों से जुड़ी आज की प्रमुख खबरों और अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं: