Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'महिला हूं, माल नहीं', अपमान पर भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद पर किया केस

'महिला हूं, माल नहीं', अपमान पर भड़कीं शाइना एनसी, उद्धव गुट के सांसद पर किया केस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विवादित बयान का दौर शुरू हो चुका है। शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत ने एकनाथ शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी के खिलाफ ऐसा विवादित बयान दिया जिससे राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Subhash Kumar Published : Nov 01, 2024 15:34 IST, Updated : Nov 01, 2024 20:59 IST
मुंबा देवी सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी।- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबा देवी सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए 20 दिन से भी कम समय बाती रह गया है। इस बीच राजनीतिक दलों की ओर विवादित बयान भी दिए जाने लगे हैं। शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिससे बवाल खड़ा हो गया है। अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा है। ऐसे में अब शाइना एनसी ने अरविंद सावंत पर अपमान का आरोप लगाया है।

'महिला हूं, माल नहीं'- शाइना एनसी

शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के विवादित बयान पर जवाब दिया है। शाइना ने कहा कि 'महिला हूं, माल नहीं'। शाइना ने सवाल करते हुए कहा कि मेरे अपमान पर उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले क्यों चुप हैं? 2014 और 2019 में जब मैं इनका प्रचार करती थी तब मैं इनके लिए लाडली बहन थी लेकिन अब...।

क्या बोले थे अरविंद सावंत?

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत शाइना एनसी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि "उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। इंपोर्टेट 'माल' यहां काम नहीं करता, यहां सिर्फ ओरिजिनल 'माल' काम करता है।

20 नवंबर को MVA बेहाल होगी- शाइना एनसी

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा है कि एक तरफ एकनाथ शिंदे की लाडकी बहन योजना है। प्रधानमंत्री मोदी की की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास है योजना, जहां महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है। एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनती हैं। वहीं, दूसरी ओर अरविंद सावंत मुझे 'आयातित माल' कहते हैं। शाइना एनसी ने कहा कि महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाइ करना उनकी मानसिकता है। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल वहां हंस रहे थे। 20 नवंबर को MVA बेहाल होने जा रही है।

शाइना एनसी ने दर्ज कराई शिकायत

शिवसेना नेता शाइना एनसी अपमानजनक टिप्पणी के मामले में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शाइना एनसी ने कहा कि हम जानते हैं कि 'महाविनाश अघाड़ी' महिलाओं का सम्मान नहीं करती। मां मुंबा देवी का आशीर्वाद मेरे साथ है, मैं एक महिला हूं लेकिन माल नहीं हूं। शाइना ने आगे कहा कि जब आप किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, तो क्या आपको लगता है कि महिला चुप रहेगी? महाराष्ट्र की महिलाएं उन्हें करारा जवाब देंगी। शाइना ने बताया कि मुंबई पुलिस ने बीएनएस धारा - 79 और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर 800 किलो गोमांस की तस्करी का पर्दाफाश, पुलिस के शिकंजे में आरोपी

महाराष्ट्र में 100 साल से ऊपर की उम्र के कितने वोटर्स? आपको चौंका देंगे ये आंकड़े

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement