Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पवार परिवार इस साल नहीं मनाएगा दिवाली, सुप्रिया सुले ने Tweet कर बताई वजह

पवार परिवार इस साल नहीं मनाएगा दिवाली, सुप्रिया सुले ने Tweet कर बताई वजह

शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले ने कहा कि पुणे के बारामती क्षेत्र के गोविंदबाग में दिवाली पड़वा के अवसर पर होने वाला वार्षिक दिवाली समारोह और रिश्तेदारों से मिलने का कार्यक्रम भी इस साल नहीं होगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 16, 2025 02:50 pm IST, Updated : Oct 16, 2025 02:51 pm IST
supriya sule- India TV Hindi
Image Source : PTI सुप्रिया सुले

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि पवार परिवार ने इस साल दिवाली नहीं मनाने का फैसला किया है। लोकसभा सदस्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी चाची भारती प्रतापराव पवार का हाल में निधन हो गया। वह हम सभी के लिए मां के समान थीं। इसलिए हम सभी यानी पवार परिवार ने सामूहिक रूप से इस वर्ष दिवाली नहीं मनाने का निर्णय लिया है।’’

मार्च में हुआ था भारती पवार का निधन

शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले ने कहा कि पुणे के बारामती क्षेत्र के गोविंदबाग में दिवाली पड़वा के अवसर पर होने वाला वार्षिक दिवाली समारोह और रिश्तेदारों से मिलने का कार्यक्रम भी इस वर्ष नहीं होगा। शरद पवार के छोटे भाई प्रतापराव पवार की पत्नी भारती पवार (77) का इस वर्ष मार्च में निधन हो गया था। 

पिछली बार पवार परिवार ने अलग-अलग मनाई थी दिवाली

वहीं, आपको बता दें कि पिछले साल बारामती में पवार परिवार के द्वारा दो अलग-अलग दिवाली सम्मेलन का आयोजन किया गया था। एक तरफ अजित पवार ने पहली बार उनके काटेवाडि स्थित घर पर दिवाली सम्मेलन का आयोजन किया था तो दूसरी तरफ हमेशा की तरह शरद पवार की ओर से गोविंद बाग में दिवाली सम्मेलन का आयोजन किया गया था। यह पहली बार था कि शरद पवार से राजनैतिक रूप से दूर होकर पारिवारिक तौर पर भी अजित पवार ने दूरी बना ली थी। दोनों के बीच ये दूरी दिवाली पर्व पर देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें-

MVA में राज ठाकरे की एंट्री पर सुप्रिया सुले ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- राष्ट्रहित में...

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement