Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र के नाशिक में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, 62 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के नाशिक में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, 62 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के नासिक जिले में सात महीने से भी अधिक समय बाद कक्षा नौ से 12वीं तक छात्रों के लिये सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 05, 2021 08:03 am IST, Updated : Jan 05, 2021 08:04 am IST
महाराष्ट्र के नाशिक...- India TV Hindi
Image Source : AP महाराष्ट्र के नाशिक में स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना बम, 62 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव  

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में सात महीने से भी अधिक समय बाद कक्षा नौ से 12वीं तक छात्रों के लिये सोमवार को फिर से स्कूल खोले गए। हालांकि ड्यूटी फिर से शुरू करने से पहले ही 62 शिक्षकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नासिक ग्रामीण और शहर क्षेत्र में 1,324 स्कूलों में से लगभग 846 स्कूलों में कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिये कक्षाएं शुरू की गईं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1,21,579 छात्र स्कूल आए। 

स्कूल खोले जाने से पहले 7,063 प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों और 2,500 गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिनमें से 62 प्रधानाचार्य तथा शिक्षक और 10 गैर-शिक्षण कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement