Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. शंकर महादेवन की आवाज में संघ प्रार्थना का ऑडियो-वीडियो लॉन्च, नागपुर में हुआ खास कार्यक्रम

शंकर महादेवन की आवाज में संघ प्रार्थना का ऑडियो-वीडियो लॉन्च, नागपुर में हुआ खास कार्यक्रम

महाराष्ट्र के नागपुर में RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर शंकर महादेवन की आवाज में संघ प्रार्थना का नया ऑडियो-वीडियो लॉन्च किया गया है। यह प्रार्थना लंदन में रिकॉर्ड हुई है, जिसे संगीतकार राहुल रानाडे ने अपने सुरों में संजोया है। लॉन्चिंग समारोह में RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Sep 27, 2025 01:47 pm IST, Updated : Sep 27, 2025 01:53 pm IST
RSS 100 years celebration, Shankar Mahadevan RSS prayer- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT शंकर महादेवन की आवाज में संघ प्रार्थना का ऑडियो-वीडियो लॉन्च किया गया।

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी कि RSS के 100 साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को नागपुर के रेशमबाग स्थित महर्षि व्यास सभागार में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस खास अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मशहूर गायक शंकर महादेवन की आवाज में रिकॉर्डेड संघ प्रार्थना के ऑडियो-वीडियो को रिलीज किया। इस प्रार्थना की रिकॉर्डिंग लंदन में की गई है, जिसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। कार्यक्रम में मशहूर प्रस्तुतकर्ता हरीश भिमानी और संगीतकार राहुल रानाडे की मौजूदगी ने इस मौके को और खास बना दिया। शंकर महादेवन ने अपनी सुरीली आवाज से इस प्रार्थना को नया रंग दिया है।

नरहरि नारायण भिडे ने लिखी थी प्रार्थना

संघ की इस प्रार्थना को नरहरि नारायण भिडे ने लिखा था। इसका प्रारूप सबसे पहले 1939 में एक बैठक में तैयार किया गया था। इसके बाद 23 अप्रैल 1940 को पुणे में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग में स्वयंसेवक यादव राव जोशी ने इसे पहली बार गाया था। तब से यह प्रार्थना RSS की हर सभा और कार्यक्रम का अहम हिस्सा रही है। RSS के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस प्रार्थना को नए स्वरूप में पेश किया गया है। शंकर महादेवन की आवाज और राहुल रानाडे के संगीत निर्देशन ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया। महर्षि व्यास सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

नए अंदाज में लंदन में हुई रिकॉर्डिंग

इस प्रार्थना की रिकॉर्डिंग लंदन में की गई, जिसे संगीतकार राहुल रानाडे ने बखूबी संजोया। बता दें कि 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100 साल के सफर में राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सेवा में अहम योगदान दिया है। इस शताब्दी समारोह के तहत देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संघ प्रार्थना का यह नया संस्करण भी इसी उत्सव का हिस्सा है, जो स्वयंसेवकों को एक नई ऊर्जा देगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement