Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. श्रद्धा वालकर हत्याकांड में न्याय की लड़ाई लड़ रहे पिता विकास वालकर की मौत, बेटी के शरीर के हुए थे 35 टुकड़े

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में न्याय की लड़ाई लड़ रहे पिता विकास वालकर की मौत, बेटी के शरीर के हुए थे 35 टुकड़े

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की मौत हो गई है। 18 मई, 2022 को आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े किए थे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Feb 09, 2025 08:06 pm IST, Updated : Feb 09, 2025 08:19 pm IST
Shraddha Walkar murder case- India TV Hindi
Image Source : ANI/FILE श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की मौत

मुंबई: श्रद्धा वालकर हत्याकांड एक समय में पूरे देश में चर्चा में था। श्रद्धा वालकर की उसके बॉयफ्रेंड ने निर्ममता से हत्या कर दी थी और शव के 35 टुकड़े किए थे। ताजा खबर ये है कि श्रद्धा के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे उनके पिता विकास वालकर की मौत हो गई है। विकास की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। श्रद्धा का परिवार मुंबई से सटे वसई में रहता था। 

बेटी की मौत से लगा था सदमा

विकास वालकर अपनी बेटी की भयानक मौत के लिए न्याय की लगातार मांग कर रहे थे। महरौली जंगल से बरामद किए गए श्रद्धा के अवशेष, दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक परिवार को नहीं सौंपे गए हैं, इस तथ्य से कथित तौर पर उन्हें बहुत परेशानी हुई। वह वसई में अपने बेटे के साथ रहते थे और रविवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जबकि वसई पुलिस ने कहा है कि मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई प्रतीत होती है, पोस्टमॉर्टम जांच का आदेश दिया गया है।

श्रद्धा वालकर की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया था। 18 मई, 2022 को आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पूनावाला ने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में बांट दिया और उन्हें दिल्लीभर के विभिन्न स्थानों पर फेंकने से पहले रेफ्रिजरेटर में रख दिया। यह जोड़ा अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध दिल्ली चला गया था, क्योंकि उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था। पूनावाला को नवंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था।

मुकदमे के दौरान, विकास वालकर ने गवाही दी थी कि आफताब ने श्रद्धा को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए दो चाकू, एक हथौड़ा और एक फावड़ा खरीदने की बात कबूल की थी। श्रद्धा के भाई ने भी गवाही देते हुए कहा कि श्रद्धा ने उसे आफताब द्वारा हमला किए जाने की बात बताई थी। विकास ने लगातार पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की थी।

हालांकि मुकदमा अभी भी चल रहा है और पूनावाला जेल में है। पहले की रिपोर्टों में संकेत दिया गया था कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की कथित धमकियों के कारण तिहाड़ जेल में पूनावाला की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। यहां तक ​​कि साकेत कोर्ट के बाहर पूनावाला पर योजनाबद्ध हमले की भी खबरें सामने आई थीं।

जनवरी 2023 में, दिल्ली पुलिस ने 6,600 पन्नों से अधिक की चार्जशीट दायर की, जिसमें पूनावाला पर हत्या और सबूत गायब करने का आरोप लगाया गया था। विकास की दुखद मौत ने इस पहले से ही दिल दहला देने वाले मामले में दुख की एक और परत जोड़ दी है, जिससे उनका परिवार श्रद्धा और उसके पिता दोनों की मौत पर शोक मना रहा है और वे न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement