Thursday, May 09, 2024
Advertisement

'एक नया असुर आया है खोकासुर, रावण की जगह उसका दहन करना है', दशहरा रैली में शिंदे पर जमकर बरसे उद्धव

उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी शिंदे सरकार को घेरा। ठाकरे ने कहा कि शिंदे सरकार जनरल डायर की सरकार है, इसने मराठाओं पर लाठी चलाई।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Khushbu Rawal Updated on: October 24, 2023 23:49 IST
uddhav thackeray- India TV Hindi
Image Source : TWITTER उद्धव ठाकरे

आज मुंबई में दशहरे के मौके पर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे  ने अपनी अपनी ताकत दिखाई। दोनों ने खुद को सच्चा शिवसैनिक और बाला साहेब का असली वारिस साबित करने की कोशिश की। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उसी शिवाजी मैदान में दशहरा रैली की जिसमें बाला साहेब ठाकरे करते थे। यहां  उद्धव ने एकनाथ शिन्दे को खोकासुर बताया। उन्होंने कहा कि एक नया असुर आया है खोकासुर और इस रैली के बाद रावण की जगह खोकासुर का दहन करना है।

'बीजेपी वाले जहां जाते है वहां सत्यानाश कर देते हैं'

उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर भी शिंदे सरकार को घेरा। ठाकरे ने कहा कि शिंदे सरकार जनरल डायर की सरकार है, इसने मराठाओं पर लाठी चलाई। ठाकरे ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी जहां जाती है वहां सत्यानाश ही करती है। ठाकरे नेकहा, ''बीजेपी वाले बिना बुलाए शादी में जाते है। पंगत में बैठकर खाना खाते है और जाते वक्त मियां-बीवी में झगड़ा लगाकर जाते है। बीजेपी वाले जहां जाते है वहां सत्यानाश कर देते हैं। मनोज जरांगे बीजेपी से सावधान रहें।''

'सत्ता में आने के बाद, हम उन्हें उल्टा लटका देंगे जो हमें परेशान कर रहे हैं'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम ने कहा, ‘‘हमने एक मजबूत सरकार देखी। मजबूत सरकार होनी चाहिए, लेकिन प्रचंड बहुमत वाली किसी एक पार्टी की नहीं।’’ उन्होंने दावा किया कि बीजेपी या (इसके पूर्ववर्ती) जनसंघ ने देश की आजादी, मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम या संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन सहित किसी भी संघर्ष में कोई भूमिका नहीं निभाई। उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना को ‘‘चुराने’’ का प्रयास किया जा रहा है। अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेतावनी देते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘सत्ता में आने के बाद, हम उन लोगों को उल्टा लटका देंगे जो हमें परेशान कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement