Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब के पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, किसी तरह का नहीं हुआ नुकसान

पंजाब के पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, किसी तरह का नहीं हुआ नुकसान

पंजाब के पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। ये हेलीकॉप्टर इंडियन एयरफोर्स का है। इस इमरजेंसी में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jun 13, 2025 12:47 pm IST, Updated : Jun 13, 2025 02:27 pm IST
पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

पंजाब के पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। पठानकोट के नंगलपुर थाने में पड़ने वाले गांव हलेड़ में शुक्रवार दोपहर को एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग की गई है। किसी तरह के कोई खतरे व नुकसान की बात नहीं है।

जानिए कहां से भरी थी उड़ान?

हालांकि, कोई भी अधिकारी इमरजेंसी लेंडिंग के बारे में बात करने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि पठानकोट से अपाचे हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी था। कुछ ही दूर उड़ान भरने के बाद हलेड़ गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग

गांव के खेत में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। 

यूपी में भी हुई थी अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि पिछले हफ्ते यानी 6 जून को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एयरफोर्स के अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी। सहारनपुर के पास नियमित उड़ान के दौरान अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी।

हेलीकॉप्टर में आई थी तकनीकी खराबी

तब तकनीकी खराबी आने के बाद पायलटों को हेलिकॉप्टर को चिलकाना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले एक खुले मैदान में उतारना पड़ा था। दोनों पायलट सुरक्षित थे। घटना की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया था कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। न ही किसी के हताहत होने की खबर है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement