Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पटियाला के समाना रोड पर दर्दनाक हादसा, 6 स्कूली छात्रों समेत सात की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

पटियाला के समाना रोड पर दर्दनाक हादसा, 6 स्कूली छात्रों समेत सात की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

पंजाब के पटियाला में भीषण रोड एक्सीडेंट में छह बच्चों और स्कूल वैन के ड्राइवर की मौत हो गई। एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 07, 2025 04:36 pm IST, Updated : May 07, 2025 06:53 pm IST
स्कूली वैन की डंपर से टक्कर- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV स्कूली वैन की डंपर से टक्कर

पटियाला: पंजाब के पटियाला में भीषण रोड एक्सीडेंट में छह स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, स्कूल वैन की एक डंपर से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही वैन ड्राइवर की भी मौत हो गई। हादसे में एक बच्चे की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

निजी स्कूल के थे बच्चे

जानकारी के अनुसार, हादसा समाना-पटियाला रोड पर टोल प्लाज़ा के नज़दीक हुआ। बताया जा रहा है कि बच्चे पटियाला के एक निजी पब्लिक स्कूल के थे। हादसे में एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

टक्कर के बाद पेड़ से टकराया वाहन

जानकारी के अनुसार, समाना रोड पर नसुपुर के पास एक दुखद दुर्घटना हुई, जब रेत से भरा एक डंपर स्कूली छात्रों को ले जा रहे एक निजी वाहन से टकरा गया। टक्कर बहुत जोरदार थी, जिससे वाहन एक पेड़ से टकरा गया और परिणामस्वरूप छह छात्रों की मौत हो गई।  

एक्सीडेंट में वाहन क्षतिग्रस्त

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्र पटियाला में अपने स्कूल से समाना अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया, जिससे शवों को निकालने के लिए क्रेन की आवश्यकता पड़ी। 

आरोपी ड्राइवर फरार

पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर पटियाला के एक निजी स्कूल के छह छात्रों की मौत हो गई। समाना रोड पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे पटियाला के पुलिस अधीक्षक पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि स्थानीय निजी स्कूल के 12 बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। घायल छात्रों में से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इनपुट- इंद्रपाल सिंह, पटियाला

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। पंजाब से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement