Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. मूसलाधार बारिश लाई तबाही, देखते ही देखते ढह गया पहाड़; VIDEO है डरावना

मूसलाधार बारिश लाई तबाही, देखते ही देखते ढह गया पहाड़; VIDEO है डरावना

झुंझुनूं जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। इस दौरान नारी गांव में एक पूरा पहाड़ ढह गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 23, 2025 03:46 pm IST, Updated : Jul 23, 2025 03:48 pm IST
पहाड़ ढहते वीडियो आया सामने- India TV Hindi
पहाड़ ढहते वीडियो आया सामने

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में बुधवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके में कहर बरपा दिया। अलसुबह करीब 3 बजे शुरू हुई बारिश सुबह 7-8 बजे तक लगातार जारी रही, जिससे जिले के चिड़ावा, पिलानी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी सहित कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान नारी गांव में एक पूरा पहाड़ ढह गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो काफी भयावह है। ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराया है।

मकान ढहने से महिला की मौत

बारिश से जुड़ी एक दुखद घटना में, जिले के बजावा रावत का गांव में एक मकान ढहने से अंजू नाम की एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने अंजू को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिले के कई हिस्से में जलभराव

जिले के कई मोहल्लों और गलियों में भारी जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिलानी और चिड़ावा के निचले इलाकों में तो घरों में पानी भर गया, जिससे लोगों को बक्सों और चारपाइयों पर बैठकर रात गुजारनी पड़ी। बच्चों की किताबें, राशन, बिस्तर और कपड़े पानी में भीगकर खराब हो गए।

मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई परेशानी

मूसलाधार बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और दुकानदारों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई जगह जलभराव इतना अधिक था कि लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल सके। पिलानी मौसम केंद्र के अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 9:30 बजे तक क्षेत्र में 136.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो इस व्यापक तबाही का मुख्य कारण बनी।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

बिहार: पटना में पुलिस और जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में झड़प, प्रशांत किशोर के साथ भी धक्का-मुक्की, देखें VIDEO

महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर MNS नेता ने जताई आपत्ति, कहा- 'स्वाभिमान और अपमान में अंतर समझें'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement