कोटा जिले के कुख्यात अपराधी आदिल मिर्जा के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है। आदिल पर करीब 34 विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुलडोजर चला दिया। नगर पालिका सांगोद क्षेत्र के अमृतखेड़ी गांव में स्थित आदिल मिर्जा के आलीशान मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। यह मकान अवैध रूप से बावड़ी श्रेणी की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया हुआ था।
नगर पालिका द्वारा 10 जनवरी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन तय मियाद पूरी होने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने सीधी कार्रवाई का फैसला लिया।
एनकाउंटर में पकड़ा गया था आदिल
आदिल मिर्जा के दो अलग-अलग मकान अतिक्रमण कर बनाए गए थे। दोनों एक ही इलाके में पास-पास बनाए गए थे। आदिल मिर्जा को कोटा ग्रामीण पुलिस ने उसके पैर में गोली मार कर पकड़ा था। उसके साथ उसके साथी भी हथियारों सहित गिरफ्तार किए थे। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई। वहीं आसपास के मकानों की छतों पर भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया। नगर पालिका का बुलडोजर और जेसीबी मशीनें सुबह मौके पर पहुंचे और मकान को तोड़ा गया।
नौ जनवरी को पुलिस पर की थी फायरिंग
नौ जनवरी की रात कोटा शहर पुलिस हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा को पकड़ने उसके गांव पहुंची थी। उस दौरान आदिल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद 11 जनवरी को कोटा ग्रामीण पुलिस ने मोड़क थाना क्षेत्र में अमरूदों के बाग से आदिल मिर्जा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान भी आदिल ने पुलिस पर पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें मोड़क थाने का कॉन्स्टेबल चमन गुर्जर बाल-बाल बच गया। इस कार्रवाई में आदिल मिर्जा के साथ उसके तीन साथी भी गिरफ्तार किए गए थे।
आरोपी के पास भारी मात्रा में हथियार मिला
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टे, एक पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया था। प्रशासन का कहना है कि अवैध अतिक्रमण और अपराध के खिलाफ आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी। अधिकारियों का कहना है कि उसने काफी जमीन पर भी कब्जा कर रखा है, उसे भी अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।
(कोटा से दिनेश कश्यप की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
सूरत में बुर्का पहनी महिला की दबंगई, बस न रोकने पर ड्राइवर को बुरी तरह पीटा; CCTV फुटेज आया सामने
पत्नी जलती रही और वीडियो बनाता रहा पति, सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार