Thursday, May 02, 2024
Advertisement

बनियान पहनकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुनवाई में बैठा था वकील, जज ने नाराज होकर टाली सुनवाई

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है और लॉकडाउन की वजह से देशभर में कोर्ट बंद पड़े हैं लेकिन जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।

Manish Bhattacharya Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published on: April 25, 2020 13:22 IST
Lawyer was wearing baniyan during video conference hearing...- India TV Hindi
Lawyer was wearing baniyan during video conference hearing Rajasthan high court adjourned hearing till May 5th

जयपुर। लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई का एक ऐसा मामला सामने आया जो हैरान करने वाला है। राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का वकील कैमरे के सामने बनियान पहनकर जिरह करने के लिए खड़ा हुए तो जज ने सुनवाई करने से मना कर दिया और सुनवाई को 5 मई तक टाल दिया।  

शुक्रवार 24 अप्रैल की इस घटना के बाद जज ने आदेश जारी कर दिया कि लॉकडाउन के बावजूद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए पेश होने वाले वकीलों को अपनी पोशाक में ही पेश होना पड़ेगा। आदेश में कहा गया है कि कोर्ट में सुनवाई के लिए कुछ शिष्टाचार तय है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान भी उसका पालन होना जरूरी है और क्योंकि अधिवक्ता अपने तय परिधान में पेश नहीं हुए ऐसे में सुनवाई को 5 मई के लिए स्थगित कर दिया जाता है।

Lawyer was wearing baniyan during video conference hearing Rajasthan high court adjourned hearing

Image Source : INDIA TV
Lawyer was wearing baniyan during video conference hearing Rajasthan high court adjourned hearing till May 5th

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है और लॉकडाउन की वजह से देशभर में कोर्ट बंद पड़े हैं लेकिन जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement