बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यानी कि आज राजस्थान के बीकानेर में एक अहम दौरे पर है। यहां वह नाल एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के उन जांबाजों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया था। बता दें कि यह दौरा 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पीएम मोदी का दूसरा एयरबेस दौरा है, इससे पहले वे पंजाब के आदमपुर एयरबेस जा चुके हैं। आज बीकानेर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता मंदिर में दर्शन किया, और बाद में वह पालना में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अपनी पहली जनसभा को भी संबोधित किया।
करणी माता मंदिर में दर्शन और पालना में जनसभा
पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत देशनोक के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करके की। इस मंदिर को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह दौरा न केवल रणनीतिक बल्कि प्रतीकात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत की ताकत और सांस्कृतिक गौरव को दर्शाता है। दोपहर 12 बजे पीएम मोदी पालना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां वे 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार जनता से सीधे रूबरू हुए।
26 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने आज बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने देशनोक रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक बार होगा, जो बीकानेर से मुंबई 1,213 किलोमीटर की दूरी 22 घंटे में तय करेगी। इसके अलावा उन्होंने 18 राज्यों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये की लागत से बने 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें राजस्थान के 8 स्टेशन शामिल हैं।
सड़क और रेल परियोजनाएं राष्ट्र को किया समर्पित
प्रधानमंत्री ने 4,850 करोड़ रुपये की 7 सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया, जिनमें 3 वाहन अंडरपास और राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण शामिल हैं। ये परियोजनाएं सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्षा ढांचे को मजबूत करेंगी। साथ ही, चूरू-सादुलपुर सहित 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण के बाद उनका लोकार्पण किया गया। पीएम ने राजस्थान सरकार की 25 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिनमें सौर ऊर्जा परियोजनाएं, जल आपूर्ति योजनाएं और नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं।
पाकिस्तान के बॉर्डर से 150 किमी दूर है नाल एयरबेस
बीकानेर का नाल एयरबेस, जो पाकिस्तान सीमा से महज 150 किलोमीटर दूर है, भारत की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक केंद्र है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान 7 मई की रात भारतीय मिसाइलों ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने नाल एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को विफल कर दिया। ड्रोन और मिसाइलों का मलबा बीकानेर के आसपास बिखरे मिले थे।
भारत के हमले में ढेर हुए थे 100 से ज्यादा आतंकी
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को तबाह करने की तस्वीरें इस ऑपरेशन की सफलता की गवाही देती हैं। पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद कहा था, 'ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है। हम आतंकियों और उनके प्रायोजकों को अलग नहीं देखेंगे।'



