Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'अगर कलेक्टर मैडम की बेटी होती तो...', 6 दिन से बोरवेल में फंसी बच्ची की मां का छलका दर्द; हाथ जोड़कर लगाई गुहार

'अगर कलेक्टर मैडम की बेटी होती तो...', 6 दिन से बोरवेल में फंसी बच्ची की मां का छलका दर्द; हाथ जोड़कर लगाई गुहार

राजस्थान के कोटपूतली में एक मासूम खेलते समय बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए छह दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच उसकी मां ने हाथ जोड़कर उसे बाहर निकालने की गुहार लगाई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 28, 2024 05:59 pm IST, Updated : Dec 28, 2024 05:59 pm IST
बोरवेल में फंसी बच्ची की मां ने लगाई गुहार।- India TV Hindi
Image Source : PTI बोरवेल में फंसी बच्ची की मां ने लगाई गुहार।

जयपुर: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को निकालने के लिए 6 दिन से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच मीडिया के सामने बोरवेल में फंसी बच्ची की मां का दर्द छलक उठा। उन्होंने पूछा कि ‘अगर वह कलेक्टर मैडम की बेटी होती, तो क्या वह उसे इतने लंबे समय तक वहां रहने देतीं।’ उन्होंने कहा, "मेरी बेटी को बोरवेल में छह दिन हो गए हैं। वह भूख और प्यास से तड़प रही है। उसे अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है। अगर वह कलेक्टर मैडम की बच्ची होती तो क्या वह उसे इतने लंबे समय तक वहां रहने देतीं? कृपया मेरी बेटी को जल्द से जल्द बाहर निकालें।" 

मां ने हाथ जोड़कर लगाई गुहार

लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच बच्ची की मां धोली देवी बचाव दल में शामिल कर्मचारियों से उसकी बेटी को बाहर निकालने की लगातार गुहार कर रही है। उसका एक वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसमें वह रोती हुई और हाथ जोड़कर बेटी को बाहर निकालने के लिये गुहार लगा रही हैं। यह वीडियो स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा लगातार चलाए जा रहे बचाव अभियान के बीच सामने आया। 

खेलते समय बोरवेल में गिरी बच्ची

बता दें कि राजस्थान के कोटपूतली जिले की बडीयाली ढाणी में तीन साल की चेतना 23 दिसंबर को खेत में खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गई थी। बचाव दल में लगी टीम ने शुरू में लोहे के छल्ले की मदद से बच्ची को बोरवेल से निकालने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे। दो दिन तक लगातार प्रयास करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो बुधवार सुबह मौके पर पाइलिंग मशीन लाई गई और समानांतर गड्ढा खोदा गया। शुक्रवार को बारिश के कारण बचाव अभियान बाधित हुआ और आज दो सदस्यीय टीम सुरंग खोदने के लिए कुएं में उतरी है। 

कलेक्टर ने दिया बयान

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया, "बोरवेल के पास समानांतर गड्ढा खोदकर एल आकार की सुरंग के जरिए चेतना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। गड्ढे में उतरे एनडीआरएफ के दो जवान मैन्युअल ड्रिलिंग कर रहे हैं। हम उन्हें कैमरे पर देख रहे हैं। वे नीचे से जो उपकरण मांग रहे हैं, उन्हें भेजा जा रहा है।" वहीं सरुंड के थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया, "हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार अभियान में जुटी हैं। कल बारिश के कारण काम बाधित हुआ।" (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव में उतरी अजित पवार की NCP, 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी

बड़ा हादसा! एक्ट्रेस की कार ने दो मजदूरों को मारी टक्कर, एक की हुई मौत; एक घायल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement