Budh Vakri 2025: बुध ग्रह 10 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में वक्री गति शुरू कर देंगे। बुध का वक्री 10 नवंबर की सुबह 12 बजकर 31 मिनट पर होगा। 29 नवंबर तक बुध वक्री अवस्था में ही रहेंगे। बुद्धि, तार्किक क्षमता, कारोबार और वाणी के कारक ग्रह बुध का वक्री होना कुछ राशियों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। आज हम आपको इन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही बताएंगे क्या उपाय बुध की प्रतिकूलता का दूर कर सकते हैं।
मेष राशि
बुध ग्रह का वक्री आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा। बुध की उल्टी चाल आपको करियर के क्षेत्र में दिक्कतें दे सकती है, आपके काम अटक सकते हैं। इसलिए हर कार्य को सावधानी से आपको करना होगा। इस राशि के कारोबारी पैसों के लेन-देन को लेकर सतर्क रहें। कुछ लोगों का आर्थिक पक्ष भी इस दौरान डगमगा सकता है। एलर्जी और सर्दी, जुकाम जैसी स्वास्थ्य समस्याएं भी आपको हो सकती हैं। उपाय के तौर पर आपको गाय को हरा चारा इस दौरान खिलाना चाहिए।
मिथुन राशि
बुध आपकी ही राशि के स्वामी हैं, ऐसे में इनका वक्री होना आपके जीवन में पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। शत्रु इस दौरान सक्रिय हो सकते हैं और आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आवश्यकता से अधिक किसी पर भी भरोसा न करें। करियर क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना आपको करना पड़ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को अपने प्रयास बढ़ाने होंगे। स्वास्थ्य पर धन खर्च इस दौरान करना पड़ सकता है। उपाय के तौर पर गणेश जी की पूजा करें।
कन्या राशि
आपके आत्मविश्वास में कमी बुध के वक्री के बाद हो सकती है। अपनी बातों को दूसरों के सामने रखने में आप हिचकिचा सकते हैं। बेवजह की चिंताएं आपके समय को बर्बाद कर सकती हैं। निवेश करते समय बेहद सतर्कता आपको बरतनी होगी अन्यथा धनहानि हो सकती है। किसी परिचित व्यक्ति से धोखा मिलने से आप आहत होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम पर सीनियर्स की नजर होगी, इसलिए किसी भी काम को करने में लापरवाही न बरतें, उपाय के तौर पर बुध ग्रह के मंत्रों का जप करें।
वृश्चिक राशि
बुध का वक्री होना आपकी मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकता है। मानसिक तनाव का सामना इस राशि के कुछ लोग कर सकते हैं। उधार लिया था तो लेनदार आपके पीछे पड़ सकते हैं। कुछ लोगों को अचानक से नौकरी छोड़नी पड़ सकती है, या कुछ ऐसी स्थितियां कार्यक्षेत्र में पैदा हो सकती हैं कि आपको जॉब छोड़नी पड़ेगी। इससे आर्थिक स्थिति भी कमजोर होगी। उपाय के तौर पर आप गणेश जी को मोदक अर्पित करें, इससे बुध वक्री की प्रतिकूलता कम होगी।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
यह भी पढ़ें:
शनि के मार्गी होने से बनेंगे धन और तरक्की के योग, इन 5 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले!
Baikunth Chaturdashi 2025 Date: बैकुंठ चतुर्दशी कब है 4 या 5 नवंबर? जानिए इस दिन क्या करना चाहिए