Saturday, May 18, 2024
Advertisement

Budh Vakri Gochar 2023: अक्षय तृतीया के बाद बदलेगी इन 7 राशियों की तकदीर, दौड़ पड़ेगा ठप्प व्यापार, मिलेगी सफलता

Budh Vakri Gochar 2023: बुध के इस वक्री गोचर से किन राशियों को ज्यादा लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Sushma Kumari Published on: April 22, 2023 11:41 IST
Budh Vakri Gochar 2023- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY Budh Vakri Gochar 2023

Budh Vakri Gochar 2023: आज (22 अप्रैल 2023)  दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर बुध मेष राशि में वक्री होंगे। फिर 15 मई की सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक बुध वक्री गति से यानि उल्टी गति से गोचर करते रहेंगे। इसके बाद फिर से बुध मार्गी हो जाएंगे यानि सीधे गति से गोचर करने लगेंगे और मार्गी गति से गोचर करते हुए 7 जून की शाम 7 बजकर 45 मिनट पर वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में बुध के इस वक्री गोचर से  किन राशियों को ज्यादा लाभ मिलेगा, आइए जानते हैं। 

1. मेष राशि 

यह गोचर आपके पहले स्थान पर, यानि लग्न स्थान पर हुआ है। जन्मपत्रिका में लग्न यानि पहले स्थान का संबंध हमारे शरीर और मुख से है। लग्न स्थान पर बुध के इस गोचर से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके मुख से निकली बात प्रभावशाली साबित होगी। इस दौरान आपको धन की प्राप्ति होगी। लवमेट्स के साथ आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और संतान पक्ष को न्यायालय से लाभ मिलेगा। लिहाजा शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए अपने किसी भी काम को करने से पहले उसकी दिशा सूची तैयार कर लें।

2. मिथुन राशि

बुध का वक्री गोचर आपके ग्यारहवें स्थान पर हुआ है। जन्मपत्रिका के ग्यारहवें स्थान का संबंध हमारे आय और इच्छाओं की पूर्ति से होता है । बुध के इस गोचर से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही यह आपकी संतान की तरक्की कराएगा। इस दौरान आपको कुछ नया हुनर सिखने का मौका मिलेगा। 15 मई तक आपकी कोई इच्छा पूर्ण होने के योग बने हुए हैं। लिहाजा शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए तांबे का पैसा गले में धारण करें।

3. सिंह राशि

बुध का वक्री गोचर आपके नौवें स्थान पर हुआ है। जन्मपत्रिका के नौवें स्थान का संबंध हमारे भाग्य से होता है। बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक लाभ के साथ आयु में भी वृद्धि होगी । साथ ही आपकी सेहत अच्छी रहेगी। लिहाजा 15 मई तक भाग्य का साथ बनाये रखने के लिए लोहे की लाल रंग की गोली अपने पास रखें। 

4. कन्या राशि

बुध का वक्री गोचर आपके आठवें स्थान पर हुआ है। जन्मपत्रिका का यह स्थान आयु से संबंध रखता है। बुध के इस गोचर से शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आपको इस दौरान मकान भी बदलना पड़ सकता है। अतः 15 मई तक अशुभ स्थिति से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी के बर्तन में पिसी हुई शक्कर या शहद भरकर वीराने में दबा दें।

5. तुला राशि

बुध का वक्री गोचर आपके सातवें स्थान पर हुआ है। जन्मपत्रिका के सातवें स्थान का संबंध हमारे जीवनसाथी से है। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपका दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपको धन लाभ मिलेगा। जो लोग दस्तकारी के काम से जुड़े हैं, उन्हें विशेष लाभ होगा। साथ ही अगर आपके ऊपर कोई मुकदमा या केस चल रहा है, तो 15 मई तक उसकी दलीलें आपके पक्ष में होंगी। लिहाजा शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए अपनी बहन, बुआ को हरे रंग का कुछ गिफ्ट करें।

6. वृश्चिक राशि

 बुध का वक्री गोचर आपके छठे स्थान पर हुआ है। जन्मपत्रिका के छठे स्थान का संबंध हमारे मित्र, शत्रु और स्वास्थ्य से है। बुध के इस गोचर से आपके मित्रों के लिस्ट में बढ़ोतरी होगी, शत्रु पक्ष आपसे दूरी बनाकर रहेगा। आप दूसरों की मदद करेंगे। कोई भी काम धैर्य से करने पर सफलता मिलेगी और साथ ही धन लाभ मिलेगा। साथ ही बुध का यह गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनायेगा। लिहाजा 15 मई तक शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय कन्या को फूल गिफ्ट करें।

7. मीन राशि

बुध का वक्री गोचर आपके दूसरे स्थान पर हुआ है। जन्मपत्रिका के दूसरे स्थान का संबंध हमारे धन और स्वभाव से है। बुध के इस गोचर से आपके धनकोष में वृद्धि होगी। साथ ही आपके परिवारवालों के लिए भी यह फायदेमंद होगा। आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी और माता का सुख मिलेगा। शत्रुओं पर विजय पाने में कामयाब होंगे। लिहाजा इस वक्री गोचर का शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी का खाली घड़ा ढक्कन लगाकर पानी में बहा दें।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

Budh Vakri Gochar 2023: आज हो रहा बुध का वक्री गोचर, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, खुशियों से भर जाएगी झोली

शनि राहु की युति कुंडली में बनाता है पिशाच योग, जानिए जातक पर पड़ता है क्या असर

Kedarnath Yatra 2023: अप्रैल में इस दिन खुलने वाले हैं केदारनाथ धाम के कपाट, जानिए बाबा के भक्त कब कर पाएंगे दर्शन

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement