31 July 2025 Panchang: आज श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और गुरुवार का दिन है। सप्तमी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के भोर 4 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। आज श्री शीतला सप्तमी है | आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के भोर 4 बजकर 32 मिनट तक साध्य योग रहेगा | आज रात 12 बजकर 42 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज गोस्वामी तुलसी दास जयंती है। अभिजीत मुहूर्त 12:00 पी एम से 12:54 पी एम तक रहेगा। सूर्योदय 05:42 पर तो सूर्यास्त 07:13 पर होगा। आचार्य इंदु प्रकाश जी से जानिए आज का पूरा पंचांग।
31 जुलाई 2025 शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त 04:18 ए एम से 05:00 ए एम प्रातः
- सन्ध्या 04:39 ए एम से 05:42 ए एम
- अभिजित मुहूर्त 12:00 पी एम से 12:54 पी एम
- विजय मुहूर्त 02:42 पी एम से 03:37 पी एम
- गोधूलि मुहूर्त 07:13 पी एम से 07:34 पी एम
- सायाह्न सन्ध्या 07:13 पी एम से 08:16 पी एम
- अमृत काल 05:32 पी एम से 07:20 पी एम
- निशिता मुहूर्त 12:07 ए एम, अगस्त 01 से 12:49 ए एम, अगस्त 01
जानिए किस काम को करने के लिए कौन सा मुहूर्त रहेगा शुभ
- किसी को प्रपोज करने के लिये आज अच्छा मुहू- सुबह 5 बजकर 42 मिनट से शुरू हो चूका है और दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगा और एक बार फिर शाम 4 बजकर 13 मिनट से रात 9 बजकर 22 मिनट तक रहेगा |
- नया बिजनेस शुरू करने के लिये आज अच्छा मुहूर्त नही है
- 3 कंस्ट्रक्शन शुरू कराने के लिये आज अच्छा मुहूर्त है सुबह 5 बजकर 42 मिनट से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगा |
- 4 इंड्रस्ट्रीयल इन्स्टीयूशन में लेन देन करने के लिये आज अच्छा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 42 मिनट से शुरू हो चूका है और दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगा |
- 5 सीजेरियन ऑपरेशन कराने के लिये आज अच्छा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 42 मिनट से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगा और एक बार फिर शाम 4 बजकर 13 मिनट से रात 9 बजकर 27 मिनट तक रहेगा |
- 6 जॉब ज्वॉइन करने के लिये आज अच्छा मुहूर्त नही है अब यह मुहूर्त 10 अगस्त की सुबह 6 बजकर 22 मिनट से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक रहेगा |
- 7 मेडिकल ट्रिटमेन्ट शुरू कराने के लिये आज अच्छा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 42 मिनट से दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक रहेगा |
- अगर कोई काम पहले से चल रहा है तो उसे जारी रख सकते हैं
31 जुलाई 2025 राहुकाल
- दिल्ली- दोपहर 02:09 से दोपहर बाद 03:50 तक
- मुंबई- दोपहर 02:22 से शाम 04:00 तक
- चंडीगढ़- दोपहर 02:11 से दोपहर बाद 03:54 तक
- लखनऊ- दोपहर 01:53 से दोपहर बाद 03:34 तक
- भोपाल- दोपहर 02:05 से दोपहर बाद 03:45 तक
- कोलकाता- दोपहर 01:22 से दोपहर बाद 03:01 तक
- अहमदाबाद- दोपहर 02:25 से शाम 04:04 तक
- चेन्नई- दोपहर 01:50 से दोपहर बाद 03:26 तक
यात्रा की शुभ दिशा
अब, आज की यात्रा की शुभ दिशा क्या है ! तो आज वो दिशा है दक्षिण पश्चिम और पश्चिम। घर से निकल कर दक्षिण पश्चिम या पश्चिम दिशा मे जाइए । अगर आपको किसी और दिशा मे यात्रा करनी हो तो घर के अंदर दक्षिण पश्चिम या पश्चिम की ओर सात कदम चलिए फिर क्लाक वाइज़ घूम कर अपने काम पर चले जाइए, सारे दिन आपको शुभ यात्रा के शुभ परिणाम मिलते ही रहेंगे यानि कि आपके तमाम काम बिना किसी विघ्न बाधा के पूरे होते रहेंगे।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
यह भी पढ़ें:
भूकंप, सुनामी, एलियंस...क्या एक-एक कर सच हो रही 2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्याणी!
इन तीन राशियों के लिए मुश्किल हो सकता है अगस्त महीना, लव लाइफ से लेकर नौकरी तक पर मंडराएगा संकट