Numerology 06 July 2025: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि व रविवार का दिन है। एकादशी तिथि आज रात 9 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। आज रात 9 बजकर 27 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही आज रात 10 बजकर 42 मिनट तक विशाखा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज हरिशयनी एकादशी व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक 1. आज आप जीवनसाथी को कुछ गिफ्ट देंगे, आपके रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी।
- मूलांक 2. आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा, जिससे लोग आपसे बहुत खुश होंगे।
- मूलांक 3. आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बेहतर रहेगा।
- मूलांक 4. आस-पास के लोग आपके काम से प्रभावित होंगे, साथ ही वो आपके काम से जुड़ने की कोशिश करेंगे।
- मूलांक 5. आपके दैनिक कार्यो में बदलाव होंगे, जिससे काम समय रहते पूरे होंगे।
- मूलांक 6. आज आप बेवजह अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे, किसी काम में पूरे तन-मन से लगे रहेंगे।
- मूलांक 7. बहुत दिनों से किसी से मिलने की ख्वाहिश पूरी होगी, आपकी ख़ुशी में चार चांद लग जायेंगे।
- मूलांक 8. आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, सेहत पहले की अपेक्षा से बेहतर रहेगी।
- मूलांक 9. आज आपको किसी से बात करते समय अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें:
7 जुलाई को बुध कर रहे अश्लेषा नक्षत्र में गोचर, करियर और शिक्षा जीवन में इन 4 राशियों को मिलेगी चुनौतियां
06 July 2025 Ka Panchang: रविवार को है देवशयनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय