Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

10 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जो हो सकते थे T20 के बादशाह

पाकिस्तान ने कई विश्वस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी दिए हैं जिनके नाम तरह तरह के रिक़ॉर्ड हैं। इनमें की ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिनके खेलने का अंदाज़ T20 की तरह था  लेकिन तब ये फ़ॉर्मेट आया

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Updated on: September 07, 2015 15:02 IST

7. इमरान ख़ान

संकट के समय कैसे खेलना है ये हुनर इमरान ख़ान के पास था। T20 में नंबर सात के लिए वह परफ़ेक्ट बैट्समैन होते। उनके पास टैक्नीक थी और शार्प दिमाग़। वक्त पड़ने पर गेदबाज़ों के परख़चे उड़ाने की प्रतिभा रखते थे। वह तेज़ गेंदबाज़ी तो करते ही थे साथ ही स्विंग और यॉरकर करने में भी महारत रखते थे जो T20  में बहुत मददगार साबित होती है।

8. वसीम अकरम

वसीम अकरम जीनियस थे और इसमें कोी शक़ नहीं की वो T20 के किंग होते। किसी भी टीम ने उन्हें मुंहमांगी कीमत पर ख़रीदा होता। अकरम ने जब खेलना शुरु किया था तब उनका ज़ोर तेज़ गेदबाज़ी पर था लेकिन बाद में उन्होंने स्विंग और सटीक गेंदबाज़ी पर ज्यादा ध्यान देना शुरु किया। वह बहुत शॉर्ट रन अप से न सिर्फ दोनो तरफ स्विंग कराते थे बल्कि बाउंसर और यॉरकर भी डाल सकते थे। ऐसा शायद ही कोी बल्लेबाज़ होगा जिसे वसीम अकरम ने परेशान न किया हो। उन पर रन बनाना बहुत मुश्किल होता था। बल्लेबाज़ी में भी वो बॉल को मैदान के बाहर पहुंचाने में महारत रखते थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement