Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2019 World Cup Final: ये क्रिकेट इतिहास का सबसे नाटकीय और सर्वश्रेष्ठ मैच था- मोर्गन

2019 World Cup Final: ये क्रिकेट इतिहास का सबसे नाटकीय और सर्वश्रेष्ठ मैच था- मोर्गन

मोर्गन ने कहा, "फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला और साथ ही क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला था जो अब तक खेला गया।"

Reported by: Bhasha
Published : Jul 14, 2021 08:40 pm IST, Updated : Jul 14, 2021 08:40 pm IST
2019 World Cup Final: ये क्रिकेट...- India TV Hindi
Image Source : GETTY 2019 World Cup Final: ये क्रिकेट इतिहास का सबसे नाटकीय और सर्वश्रेष्ठ मैच था- मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 2019 विश्व कप फाइनल को ‘क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला’ करार दिया है जिसका वह हिस्सा रहे हैं। दो साल पहले आज ही के दिन इंग्लैंड पहली बार एक दिवसीय विश्व चैंपियन बना था। नियमित ओवरों और सुपर ओवर में स्कोर टाई रहने के बाद इंग्लैंड ने बाउंड्री गिनने के नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था।

जीत की दूसरी वर्षगांठ पर मोर्गन ने कहा, "फाइनल क्रिकेट का सबसे नाटकीय मुकाबला और साथ ही क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला था जो अब तक खेला गया।"

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस कप्तान ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट वीडियो में कहा, "मुकाबला इतना अधिक करीबी था, अंत तक मुकाबला कड़ा था, संभवत: मुकाबला जितना अधिक करीबी हो सकता था। इससे खेल को काफी फायदा हुआ जैसा हमने पहले कभी नहीं देखा था।"

उनसे पूछो कि कौन स्टार है और कौन नहीं: बाबर ने दिया अख्तर की टिप्पणी का मुंहतोड़ जवाब!

ऑस्ट्रेलिया में 2015 में हुए विश्व कप में इंग्लैंड की टीम पांच विश्व कप में तीसरी बार ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी और उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement