Friday, April 26, 2024
Advertisement

आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से टी-20 विश्व कप में जगह बनाने में मदद करेगा : टॉम बेंटन

बेंटन ने अंग्रेजी अखबार मेट्रो से कहा, "हां, शत-प्रतिशत (मैं आईपीएल में खेलूंगा)। जब मैं सीख रहा था तो अब आईपीएल से निश्चित तौर पर मैं सीखूंगा और इंग्लैंड के लिए भी टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा।"

IANS Reported by: IANS
Updated on: February 03, 2020 22:00 IST
Tom Benton- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES A good performance in the IPL will help them make it to the T20 World Cup: Tom Benton

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में खेलने की अनुमति ना दें। वॉन चाहते हैं कि उनके युवा खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में खेलें ताकि उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया जा सके।

लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन ने वॉन के सुझावों को दरकिनार करते हुए कहा है कि आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे। बेंटन को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक करोड़ रुपये की राशि में अपनी टीम में शामिल किया है।

बेंटन ने अंग्रेजी अखबार मेट्रो से कहा, "हां, शत-प्रतिशत (मैं आईपीएल में खेलूंगा)। जब मैं सीख रहा था तो अब आईपीएल से निश्चित तौर पर मैं सीखूंगा और इंग्लैंड के लिए भी टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा।"

बेंटन का मानना है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, "निश्वित रूप से, मैं विश्व कप का हिस्सा बनना पसंद करूंगा। सीमित ओवरों की टीम इस समय काफी मजबूत दिखाई दे रही है और मैं इसमें जाना पसंद करूंगा। अभी हमारे सामने आईपीएल है, इसलिए इसमें बेहतर प्रदर्शन करने से मुझे विश्व कप टीम में जगह बनाने में मदद मिलेगी।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement