Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद मिथुन को राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद

दो रणजी मैचों में की एक-एक पारी में पांच विकेट चटकाने वाले कर्नाटक के तेज़ गेंदबाज़ अभिमन्यु मिथुन को भरोसा है कि निरंतर बेहतर प्रदर्शन के दम पर वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं.

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: November 13, 2017 18:36 IST
Abhimanyu-Mithun- India TV Hindi
Abhimanyu-Mithun

बेंगलुरु:  दो रणजी मैचों में की एक-एक पारी में पांच विकेट चटकाने वाले कर्नाटक के तेज़ गेंदबाज़ अभिमन्यु मिथुन को भरोसा है कि निरंतर बेहतर प्रदर्शन के दम पर वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं. मिथुन ने कहा, ‘‘मैं अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हूं, अगर दो और पारियों में ऐसी गेंदबाज़ी कर पाया तो मैं राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के करीब आ सकता हूं.’’ 

कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार ने भी मिथुन की तारीफ करते हुये कहा कि अगर वह पिछले दो मैचों के प्रदर्शन को जारी रखे तो वह राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मिथुन ने महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाफ पिछले दो मैचों में पांच-पांच विकेट लिये है. यह शानदार उपलब्धि है. अगर वह ऐसी गेंदबाजी करना जारी रखते हैं तो वह किसी भी समय भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.’’ 

मौजूदा सत्र में अच्छी गेंदबाज़ी के बारे में पूछे जाने पर मिथुन ने कहा कि उन्होंने गेंदबाज़ी एक्शन में बदलाव करने के साथ फिटनेस पर काफी काम किया है. 

मिथुन ने कहा, ‘‘मैंने काफी मेहनत करके गेंदबाज़ी एक्शन में बदलाव किया है, इसके साथ ही फिटनेस पर भी काम किया है. मैंने योग करना शुरू किया है. इन सब चीज़ों से मुझे काफी फायदा हुआ.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने छोटी-छोटी बारीकियों पर काफी ध्यान दिया है जैसे गेंदबाज़ी के दौरान मेरी कलाई की स्थिति और गेंदबाज़ी के लिये कैसे दौड़ लगाना. इसमें श्रीनाथ अरविंद ने मेरी काफी मदद की.’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement