Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यास्त के बाद गुलाबी गेंद को खेलना होगा चुनौतीपूर्ण: डेनियल विटोरी

सूर्यास्त के बाद गुलाबी गेंद को खेलना होगा चुनौतीपूर्ण: डेनियल विटोरी

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया है कि जल्दी सूर्यास्त होने से भारत के खिलाफ दिन-रात के ऐतिहासिक टेस्ट में उनके बल्लेबाजों के लिये चुनौती कड़ी होगी।

Reported by: Bhasha
Published : Nov 20, 2019 04:43 pm IST, Updated : Nov 20, 2019 05:50 pm IST
ind vs ban- India TV Hindi
Image Source : AP सूर्यास्त के बाद गुलाबी गेंद को खेलना होगा चुनौतीपूर्ण: डेनियल विटोरी 

कोलकाता। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया है कि यहां जल्दी सूर्यास्त होने से भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन रात के ऐतिहासिक टेस्ट में उनके बल्लेबाजों के लिये चुनौती कड़ी होगी। भारत के कुछ खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में गुलाबी गेंद से खेला है लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार 2013 में दिन रात का एक चार दिवसीय मैच खेला है। उसमें मौजूदा टीम का कोई भी सदस्य नहीं था।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि गुलाबी गेंद दिन के समय सामान्य है लेकिन चुनौती यह होगी कि दूधिया रोशनी में कितना खेल होता है। यहां सूर्यास्त जल्दी होता है, शायद 4.30 पर। ऐसे में गुलाबी गेंद को खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैने कभी दिन रात का टेस्ट खेला नहीं है लेकिन टीवी पर देखा है। ढलते सूरज की रोशनी में खेलना मुश्किल होता है। यह मैच का ऐसा समय होगा जब दोनों टीमें प्रयोग करेंगे। आखिरी डेढ घंटा काफी रोचक होगा।’’

गुलाबी गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। विटोरी ने हालांकि कहा कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज भी कम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी तेज गेंदबाज प्रतिभाशाली है। एसजी गुलाबी गेंद से पकड़ बनाना अलग होगा। अधिकांश को कूकाबूरा का अनुभव है। सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement