Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2015: डिविलियर्स को अहम मौके चूकने का मलाल

विश्व कप 2015: डिविलियर्स को अहम मौके चूकने का मलाल

ऑकलैंड: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद मैच में कुछ महत्वपूर्ण मौकों को गंवा देने पर अफसोस जताया।

IANS
Published : Mar 25, 2015 07:50 am IST, Updated : Mar 25, 2015 07:54 am IST
विश्व कप 2015: डिविलियर्स...- India TV Hindi
विश्व कप 2015: डिविलियर्स को अहम मौके चूकने का मलाल

ऑकलैंड: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद मैच में कुछ महत्वपूर्ण मौकों को गंवा देने पर अफसोस जताया।

दक्षिण अफ्रीका को वर्षा से बाधित इस मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के सामने 43 ओवरों में जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे कीवी टीम ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। ग्रांट इलियट ने नाबाद 84 और कोरी एंडरसन ने 58 रनों की पारी खेली।

डिविलियर्स खुद इस मैच में एक मौके पर एंडरसन को रन आउट करने का मौका चूक गए। एंडरसन उस समय 33 रनों पर खेल रहे थे।

मैच के बाद प्रेस वार्ता में डिविलियर्स से उस संबंध में पूछे जाने पर कहा, "वह एक महत्वपूर्ण लम्हा था। हमारे पास जीतने का मौका था।"

मैन ऑफ द मैच चुने गए इलियट को भी एक समय 42वें ओवर में जीवनदान मिला।

तेज गेंदबाज डेल स्टेन के आखिरी ओवर में 12 रनों का बचाव करने में असफल रहने के सवाल पर डिविलियर्स ने कहा, "हम हर गेंद के बारे में चर्चा कर रहे थे। यॉर्कर, धीमी गेंद, लंबाई सभी प्रकार की गेंदों पर बातें हुई। आखिर में हमने तेज गति के साथ लंबाई वाली गेंद डालने के बारे में फैसला किया लेकिन इलियट संभवत: अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट खेल बैठे।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement