Saturday, April 20, 2024
Advertisement

आईसीसी विश्वकप 2019 जीतने वाली इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का मेडल हुआ गुम, बताई ये वजह

आईसीसी विश्वकप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर का पदक का कहीं गुम हो गया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 25, 2020 22:16 IST
Jofra Archer- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Jofra Archer

आईसीसी विश्वकप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर का पदक का कहीं गुम हो गया है। जिसके पीछे का कारण उनका घर बदलना बना। आर्चर का मानना है कि उन्होंने हाल ही में अपना घर शिफ्ट किया जिसके बाद से उनका विजयी पदक नहीं मिल रहा है।

इस बात की जानकारी बीबीसी में देते हुए आर्चर ने कहा, “मेरा पदक एक तस्वीर के साथ टंगा था लेकिन घर बदलने के बाद वह तस्वीर है लेकिन पदक नहीं मिल रहा है। मैंने पूरा घर छान मारा लेकिन अभी तक यह नहीं मिला।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि पदक घर में ही है। मैं उसे ढूंढते-ढूंढते पागल हो रहा हूं लेकिन मिल नहीं रहा है।’’ 

ये भी पढ़ें : 2011 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन को आउट देने का नहीं मलाल – अम्पायर इयान गाउल्ड

बता दें कि इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी विश्वकप 2019 में कब्ज़ा जमाया था। जो कि पूरे इंग्लैंड के लिया काफी ख़ास पल था। इतना ही नहीं आर्चर ने इस विश्वकप में 20 विकेट लिए थे। जिसके चलते उनका प्रदर्शन भी इस विश्वकप में सराहनीय था। यही कारण है कि ऐतिहासिक पदक खो जाने के कारण आर्चर काफी निराश हैं।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement