Sunday, May 19, 2024
Advertisement

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का गेम प्लान फॉलो करेगा इंग्लैंड

एशेज श्रृंखला का आगाज आठ दिसंबर से होगा और इंग्लैंड की टीम 2015 के बाद फिर से इसे जीतने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में भारत जैसी शीर्ष टीमों के साथ खेलने के बाद उनकी टीम मजबूत हुई है।   

Reported by: Bhasha
Published on: October 11, 2021 21:53 IST
England to follow India's game plan against Australia in Ashes series- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES England to follow India's game plan against Australia in Ashes series

लंदन। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि उनकी टीम एशेज श्रृंखला में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने के लिए भारतीय टीम की रणनीति से सबक लेना चाहेगी, जिसने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में पिछड़ने के बाद आश्चर्यजनक रूप से वापसी करते हुए टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम श्रृंखला के पहले मैच में महज 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद 0-1 से पिछड़ गयी थी लेकिन टीम ने कप्तान विराट कोहली और कुछ शीर्ष गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में चार मैचों की श्रृंखला में शानदार जीत दर्ज की।

‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट में सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि हम (एशेज में) बहुत प्रतिस्पर्धी होंगे। ऑस्ट्रेलिया पिछले कुछ वर्षों में बहुत मजबूत रहा है और हमें उनका सम्मान करना होगा। लेकिन हमने पिछले छह-सात महीनों में दुनिया की शीर्ष दो टीमों के खिलाफ खेला है और उससे बहुत कुछ सीखा है।’’ 

कोच ने कहा, ‘‘हम भारत का अनुसरण करेंगे हैं, उन्होंने वहां कैसी योजना अपनाई थी। उन्होंने एक ‘गेम प्लान’ दिखाया है जो वहां पर सफल रहा और इसलिए हम उनसे सीखेंगे। मुझे दृढ़ विश्वास है कि हम कुछ खास कर सकते हैं।’’

एशेज श्रृंखला का आगाज आठ दिसंबर से होगा और इंग्लैंड की टीम 2015 के बाद फिर से इसे जीतने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में भारत जैसी शीर्ष टीमों के साथ खेलने के बाद उनकी टीम मजबूत हुई है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले कुछ समय में मजबूती से संघर्ष किया है। हमें इस दौरान कुछ सफलता मिली और हमने साबित कर दिया है कि हम भारत को टक्कर दे सकते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे खिलाड़ियों ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का सामना किया है। उन्होंने इस बात को महसूस किया है कि अपना स्तर कैसा ऊपर उठाना है। हमने उनके खिलाफ सफलता का स्वाद भी चखा है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement